Realme C53: 10 हजार में लाइए 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Realme का दमदार स्मार्टफोन, जिसे देख पड़ोसियों में भी छूट जाएँगी जलन, Realme अपने सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है और फोटोग्राफी के शौकीन लोग कोई ऐसा फोन तलाश करते हैं, जिससे फोटो भी अच्छी आ जाए और पैसे भी ज़्यादा खर्च न करने पड़े. अगर ऐसा आपके साथ भी ऐसा है तो आपको एक शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताते है, आपको बता दे की कम कीमत में यह फ़ोन लाकर आप पड़ोसियों में भी जलन छोड़ देंगे या वो जलेंगे आपसे, दरअसल हम बात कर रहे है, Realme C53 की यह स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल कैमरा फोन है जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम रखी गई है. तो आइये जानते है इसके बारे में.
Realme C53 के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में टकाटक स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते 6.74-इंच का 90Hz का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3% और 560 निट्स पीक ब्राइटनेस है. फोन की स्क्रीन 180Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है. फोन ARM माली-G57 GPU और 12nm, 1.82GHz CPU के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है. यह सारे शानदार स्पेसिफिकेशन इसमें देखने को मिलते है.
Display : Realme C53
Type | IPS LCD |
Size | 6.74 inches |
Resolution | 1080 x 2400 pixels |
Aspect ratio | 20:9 |
PPI | 390 ppi |
Refresh rate | 90 Hz |
Adaptive refresh rate | No |
Max rated brightness | 560 nits |
HDR support | No |
Screen protection | Tempered glass |
Screen-to-body ratio | 85.5% |
Display features | – DCI-P3 |
Realme C53 का कैमरा
कैमरा फीचर्स की बात करें तो रियलमी के इस फोन में के रियर पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें आपको 108 मेगापिक्सल अल्ट्रा क्लियर लेंस कैमरा मिलता है. और बता दे की रियलमी के इस सस्ते फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Realme C53 की कीमत
Realme C53 में आपको 2 कलर ऑप्शन देखने को मिलते है जो गोल्ड और ब्लैक है। इस के कीमत की बात करे तो इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गयी है।