5 लाख में आयी Maruti की मिनी Scorpio, लक्ज़री लुक के साथ 25kmpl का माइलेज, देखे कीमत और फीचर्स घर से बहार निकलते ही आपको सड़को पर एक से बढ़कर एक धांसू कार सड़को पर तारो की तरह टिमटिमाती नजर आती है. लकिन इसमें सबसे ज्यादा धूम SUV का है. लेकिन लोग इसे लेने से पहले दस बार सोचते है इसकी वजह है इनकी कीमत क्योकि इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है. इसी लिए सभी कंपनिया अपनी कारो को SUV जैसा लुक देने की कोशिश में जुटी है. इसी बिच Maruti ने अपनी किफायती Maruti S-presso को मार्केट में लांच कर दिया है. जिसका लुक Scorpio से मिलता झूलता है. तो आईये जानते है. इस धांसू SUV के बारे में.
Mahindra का लोहा ठंडा कर देंगी Tata की बेहतरीन SUV, तगड़े फीचर्स के साथ माइलेज भी है शामिल
Maruti S-presso का दमदार इंजन और शानदार माइलेज
Maruti S-presso में मिलने वाले दमदार इंजन और शानदार माइलेज की बात करे तो आपको इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 66 बीएचपी और 89 एनएम का टार्क जनरेट करता है. वही इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट से जोड़ा गया है. माइलेज जा देखे तो इसमें काफी शानदार माइलेज देखने को मिलता है. कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज काफी तगड़ा है और इसके एएमटी वर्जन के लिए 25.30 kmpl और मैनुअल वेरिएंट के लिए 24.76kmpl तक है.
Maruti S-presso के स्टेंडर्ड फीचर्स
Maruti S-presso में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें स्टेंडर्ड फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस में स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रली-माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सी शेप के टेल लैंप्स, ऑटो गियर शिफ्ट, 14 इंच का स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे ताबड़तोड़ फीचर्स आते है.
Nexon का लोहा ठंडा कर रही Mahindra की दमदार SUV, तगड़े फीचर्स के साथ माइलेज भी है जबरदस्त
Maruti S-presso की कीमत
Maruti Spresso के बारे में आपको बता दे की इस को 4 ट्रिम के कुल 6 वेरिएंट्स में पेश किया गया है जैसे Std, LXi, VXi(O) और VXi+(O) है. इसकी कीमत की बात करे तो 4.25 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को स्टारी ब्लू, ग्रेनाइट ग्रे, सिल्की सिल्वर, फायर रेड, सिज़ल ऑरेंज और सॉलिड व्हाइट एक्सटीरियर शेड्स में पेश किया गया है. मुकाबले की बात करे तो इस का मुकाबला Renault Kwid और Maruti Suzuki Celerio, tata punch से है