7 लाख रुपये में ढूंढने से भी नहीं मिलेगी ऐसी धांसू SUV, लक्ज़री लुक के साथ दमदार इंजन, देखे प्रीमियम फीचर्स

admin
Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Us On Telegram Join Now

7 लाख रुपये में ढूंढने से भी नहीं मिलेगी ऐसी धांसू SUV, लक्ज़री लुक के साथ दमदार इंजन, देखे प्रीमियम फीचर्स अभी ऑटो सेक्टर में बहुत सी कारे मौजूद है. मार्केट में बढ़ती कारो की डिमांड को देखते हुए कंपनिया कम कीमत में भी SUV लांच कर रही है. अगर आप भी कम कीमत में SUV लेने की सोच रहे है तो Renault की धांसू SUV आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है. इसमें आपको लक्ज़री लुक के साथ शानदार फीचर्स देखने को मिल जायेंगे तो आईये जानते है इस धांसू SUV के बारे में

Renault Kiger SUV का दमदार इंजन और शानदार माइलेज

image 213

Renault Kiger के दमदार इंजन की बात करे तो इस धांसू SUV में कंपनी दो इंजन ऑफर करती है. इसमें 1.0 पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो नैचुरली एस्पिरेटेड है और 72 BHP की पावर जनरेट करता है. वहीं दूसरा इंजन टर्बो चार्ज्ड है और ये भी 1.0 लीटर का है. ये इंजन 100 BHP की पावर जनरेट करता है. माइलेज की बात करे तो रेनो काईगर का माइलेज 18.2 से शुरू होता है और 19.52 किमी प्रति लीटर तक जाता है।

मात्र रु13,999 में ख़रीदे 200MP कैमरा, 12GB रैम और 8000mAh बैटरी वाला चकाचक Redmi का 5G स्मार्टफोन

Renault Kiger SUV के प्रीमियम फीचर्स

Untitled 3

Renault Kiger में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको आपको एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस मोबाइल चार्जर, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले, क्रूज कंट्रोल, कंट्रोल एसी जैसे फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स का देखे तो टायर प्रैशर मॉनिटरिंग, इसमें ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्टम, चार एयरबैग, ईबीडी और एबीएस, सेंसिंग डोर लॉक, रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते है.

मार्केट में परचम लहरा देगी Renault की शानदार SUV, लक्ज़री लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन, देखे स्टेंडर्ड फीचर्स

Renault Kiger SUV की कीमत

image 217

इस की कीमत का देखा जाये तो काइगर 6.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होकर इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये 11.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत पर उपलब्‍ध है. और इसके मुकाबले का देखा जाये तो इसका मुकाबला निसान मैगनेट और टाटा पंच जैसी कारो से देखने को मिलता है.

Share This Article