Bank Of Baroda Se Personal Loan Kaise Le 2024 : बैंक ऑफ बड़ौदा से पाएं 50000तक का लॉन, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया और योग्यताएं

admin
By admin

Bank Of Baroda Se Personal Loan Kaise Le 2024 : स्वागत है आपका आज के आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे कि आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 50000 का लोन कैसे मिलेगा ? यदि आपको भी अपनी जरूरतो के लिए पैसों की ज़रूरत है । और अगर आप भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 50000 तक का लोन लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की लोन के लिए कैसे आवेदन करें। लोन कैसे लेना है, क्या क्या दस्तावेज चाहिए , ब्याज दर क्या होगी ? आज हम इस आर्टिकल में आपको ये सभी जानकारी विस्तृत रूप में देंगे। पूरी तरह से जानने के लिए अंत तक बने रहें।

Bank Of Baroda Se Personal Loan Kaise Le 2024 : Overview

आज के समय में लोन लेना बोहोत ही आसान हो गया है क्योंकि मार्केट में बहुत प्रकार के एप्लिकेशन आ गए हैं जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं । यदि आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड है तो आप बहुत ही आसनी से अपनी जरूरतों के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं। परंतु आपको सस्ती ब्याज दरों पर लोन चाहिए तो Bank Of Baroda आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। ये आपको सबसे कम ब्याज दरों पर लोन दिलाता है।

Name of ArticalBank Of Baroda Se Personal Loan Kaise Le 2024
Type of ArticleLoan
Name of the BankBank Of Baroda
Apply Mode Online
Type of Loan 50000
Document Adhar card, pan card etc.
Official Websitehttps://www.bankofbaroda.in/

Bank Of Baroda Se Personal Loan Kaise Le 2024 : Eligibility criteria

  • Nationality – Indian
  • Age Limit – 21 Years to 65 Years
  • Employed with – Public, Private or MNC
  • Civil scors – 750 or Higher
  • Monthly salary – 15000/-

Bank Of Baroda Se Personal Loan Kaise Le 2024 : Important Documents

  • Identify Proof
  • Adhar card
  • Pan card
  • Driving licence
  • Voter ID Card
  • Passport
  • Employ ID

Address Proof

  • Bank statement
  • Electricity Bill
  • Telephone Bill

Income Proof

  • Salary slip
  • Business Income Statement

ये भी पढ़े :-

Bank Of Baroda Se Personal Loan Kaise Le 2024 : Interest Rate and Processing fee

यदि आप भी Bank Of Baroda से लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सालाना 11% से 15% तक देना होगा। और यदि आप 50000 का लोन लेंगे तो आपको उसपे 4% प्रोसेसिंग फीस भरनी पड़ेगी।

Bank Of Baroda Se Personal Loan Kaise Le 2024 : Benefits of loan in bank of baroda

यादि आप भी Bank Of Baroda में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको भी इस बैंक में लोन के फायदे जानने की अवश्यकता है।

  • Bank Of Baroda में सबसे कम ब्याज दरों पर लोन दिया जाता है।
  • Bank Of Baroda से आप आसान किस्तों पर लॉन ले सकते हैं।
  • Bank Of Baroda से आपको लोन लेने के लिए किसी भी गारंटी की जरूरत नहीं है।
  • Bank Of Baroda में आपको 24 घंटो के अंदर लोन प्राप्त हो जाता है।
  • Bank Of Baroda में लोन के आवेदन के लिए बहुत ही कम दस्तावेजों को जरूरत होती है।

ये भी पढ़े :-

Bank Of Baroda Se Personal Loan Kaise Le 2024 : How To Apply Online

  • BANK OF BARODA PERSONAL LOAN 2024: में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल साईट पर जाना होगा dil2.bankofbaroda.co.in ।
  • उसके बाद आपको Loan का सेक्शन मिलेगा जिसमे आपको Personal Loan का टैब दिखेगा।
  • अब इसी टैब में आपको Pre approved Personal Loan का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • आप उस pre approved बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • उसके बाद आपको Apply Now का ऑप्शन म
  • मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद फिर से आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • अब इस पेज पर आने के बाद आपको प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा , ओ.टी.पी भरनी होगी।
  • उसके बाद मांगी जाने वाली सभी जानकारीयो को ध्यानपूर्वक भरना होगा और ओ.टी.पी भरना होगा।
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा।
  • अब इस पेज पर आपको पूरी जानकारी दी जाएगी कि, आपको बैंक कितने रुपयो का लोन दे रही है।
  • इसके बाद आपको प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने लोन के रूल्स का एक पेज खुलेगा जिसे आपको ध्यान से पढ़ना होगा।
  • स्वीकृति देने के बाद आपको ओ.टी.पी सबमिट करना होगा।
  • ओ.टी.पी सबमिट करने के बाद आपके पास एक मैसेज आएगा
  • उसके बाद आपके बैंक खाते में लोन की राशि जमा कर दी जाएगी।
  • इसी चरण को पढ़ कर समझ कर आप लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
Apply NowClick Here
SBI Personal LoanClick Here
HDFC Personal LoanClick Here
Google Pay Personal LoanClick Here
mPokket Personal LoanClick Here
Our HomeClick Here

Bank Of Baroda Se Personal Loan Kaise Le 2024 : सारांश

Bank Of Baroda Se Personal Loan Kaise Le 2024: हमने आज के आर्टिकल में आपको Bank Of Baroda से 50000 का लोन कैसे मिलेगा के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी आपके साथ साझा की है। अगर आपको बिजनेस करने के लिए निजी कार्यों के लिए या पढ़ाई के लिए 50000 की जरूरत है तो आप ऊपर बताए गए सभी प्रक्रिया को पढ़ के बहुत ही आसान तरीका से Bank Of Baroda से लोन ले सकते हैं। आज हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो like comment share ज़रूर करें और ऐसे ही आर्टिकल को रोज़ाना पढ़ने के लिए और विस्तृर रुप से जानकारी पाने के लिए रोजाना विजिट करें हमारी वैबसाइट पर dbcitanagar.com

Share This Article
Leave a comment