BPSC Teacher Recruitment 2023 : नई शिक्षक भर्ती शुरू, बीएड वालों को दोबारा मौका.

admin
Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Us On Telegram Join Now

BPSC Teacher Recruitment 2023 : बिहार सरकार ने शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की तैयारी तेज कर दी है। नवंबर से पहले इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। इस बार 1 लाख 18 हजार शिक्षकों की बहाली होगी। इस खबर के बाद शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों में फिर से खुशी की लहर दौड़ गई।

द्वितीय प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन एक से दस नवंबर तक होगा। परीक्षा 26 नवंबर को है। औपबंधिक आंसर की 30 नवंबर को जारी होगी। इस बार आवेदन नहीं करने वाले और परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों को दुबारा मौका नहीं मिलेगा। ऐसे शिक्षकों की बाद में नौकरी भी जा सकती है।

ओ तेरी ! 200MP कैमरा के साथ OnePlus को फेल करने आया Redmi का धांसू 5G स्मार्टफोन

बता दें कि द्वितीय प्रारंभिक शिक्षक दक्षता परीक्षा में राज्यभर से तीन हजार के लगभग शिक्षकों को शामिल होना है। इसके लिए पहले भी ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी हुई थी। परीक्षा नौ सितंबर को होनी थी, पर शिक्षकों ने आवेदन नहीं किया। इस कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई

सभी डीईओ को लिखा गया पत्र एससीईआरटी ने सभी डीईओ को पत्र लिख कर आवेदन अधिक से अधिक करवाने का निर्देश दिया है। जिन स्कूलों के शिक्षकों को दक्षता परीक्षा देनी है, उन स्कूलों को जिम्मेवारी दी गयी है कि शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन करवाएं। पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी स्कूलों को आवेदन करने लिए नोटिस जारी किया है। साथ में आवेदन नहीं करने पर शिक्षकों पर कार्रवाई की बातें की है।

Sarkari Vacancy : 10वीं, 12वीं वाले ध्यान दें इन 5 विभागो मे निकली बंपर भर्ती

बीपीएससी की अधिसूचना के अनुसार नई शिक्षक भर्ती के आवेदन 3 नवंबर से 14 नवंबर तक लिए जाएंगे। शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 से 10 दिसंबर तक होगी। इस परीक्षा में सीटीईटी, बीटेट, एसटीईटी, बीएड पास अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। यानी, कक्षा छह से आठवीं, नौवीं से दसवीं और 11वीं से 12वीं के लिए नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा अति पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) प्रधानाध्यपक से संबंधित शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Share This Article