BSNL 5G : फ्री में मिलेगा BSNL का 5G सिम, कई महीने चलेगा फ्री इंटरनेट

Prashant Kumar
BSNL 5G : फ्री में मिलेगा BSNL का 5G सिम, कई महीने चलेगा फ्री इंटरनेट
Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Us On Telegram Join Now

BSNL 5G : सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने मई 2023 में 4जी सर्विस को रोलआउट करना शुरू कर दिया था। दिसंबर महीने तक इसे 5जी में भी अपग्रेड किया जाना था। हालांकि, इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस में BSNL के चेयरमैन पी के पुरवर ने कहा है कि दिसंबर महीने में 4जी सर्विस को लॉन्च किया जाएगा और इसे जून 2024 तक देशभर में रोलआउट कर दिया जाएगा। वहीं, 5जी अपग्रेड अगले साल जून महीने में किया जाएगा।

image 12

यदि आप भी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के यूजर हैं या BSNL में स्विच करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इसी साल मई में सरकार ने कहा था कि BSNL 4G को रोलआउट किया जा रहा है और दिसंबर 2023 तक 5जी में अपग्रेड करने का ऑप्शन मिलेगा। हाल ही में दिल्ली में संपन्न हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस में BSNL के चेयरमैन पी के पुरवार ने कहा था कि दिसंबर में BSNL 4G लॉन्च होगा और फिर जून 2024 तक इसकी पहुंच देशभर में हो जाएगी।

अब BSNL 4G के आंध्रप्रदेश के एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें कहा गया है कि BSNL के ग्राहक अपने 2G, 3G सिम को 4G में फ्री में अपग्रेड कर सकेंगे। पोस्ट के मुताबिक सिम अपग्रेड करने वाले यूजर्स को फ्री में 4GB डाटा मिलेगा जिसकी वैधता तीन महीने की होगी।

Nokia का अफलातून Pro Max फीचर्स के साथ 5G का धमाल, कम कीमत में मिलेगा ज्यादा फीचर्स

फ्री डाटा और सिम अपग्रेड के लिए BSNL के ग्राहकों को कस्टमर सपोर्ट से बात करना होगा। 4G मार्केट में BSNL 4G का मुकाबला जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के साथ होगा। इस वक्त जियो और एयरटेल के पास 5G है लेकिन वोडाफोन आइडिया के पास नहीं है।

Share This Article
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत कुमार है और मैं पटना (बिहार) से हूँ। मैंने ब्लॉग्गिंग का शुरुआत वर्ष 2019 से किया था। मुझे गाड़ियों के प्रति काफी लगाव है, मैं DBC Itangar के जरिये आपलोगो तक गाड़ी से जुड़ी जानकारिओं को साझा करूँगा।