65 Inch Smart Tv : दिवाली पर घर लाएं 65 इंच का TV सीधे 62% का डिस्काउंट मिलेगा थिएटर जैसा साउंड.

admin
Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Us On Telegram Join Now

65 Inch Smart Tv : दिवाली पर बड़ा डिस्प्ले वाला नया स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर आपके लिए कई जबर्दस्त डील मौजूद हैं। वहीं, अगर आप 65 इंच का टीवी लेना चाहते हैं, तो हम आपको एक धांसू ऑफर के बारे में बता रहे हैं। इस धमाकेदार डील में आप TCL 164 cm (65 inches) Bezel-Less Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV 65P635 (Black) को MRP से 62 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

इस टीवी का MRP 1,24,990 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 46,990 रुपये में खरीद सकते हैं। टीवी पर कंपनी 1500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस टीवी की कीमत को 2600 रुपये तक और कम करा सकते हैं।

Modi Government Scheme : मिडिल क्लास के लिए मोदी सरकार की नई स्कीम.

फीचर भी कमाल के

फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस गूगल टीवी में 65 इंच का 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले ऑफर कर रही है। धांसू पिक्चर क्वॉलिटी के लिए इसमें डाइनैमिक कलर इनहैंसमेंट भी दिया गया है। टीवी में कंपनी माइक्रो डिमिंग के साथ HDR 10 भी दे रही है।

बेजल-लेस डिजाइन टीवी के लुक को और धांसू बनाता है। टीवी में आपको ओके गूगल और गूगल प्ले सर्विस भी मिलेगी। दमदार साउंड के लिए इस टीवी में आपको डॉल्बी ऑडियो के साथ 24 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में HDMI 2.1, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0 और ड्यूल बैंड वाई-फाई जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। TCL 164 cm (65 inches) Bezel-Less Full Screen Series Ultra HD 4K Smart LED Google TV 65P635 Pro (Black)

Bihar Police Bharti 2023 : बिहार पुलिस में 19000 कांस्टेबल के पदों पर नई बहाली.

टीसीएल के इस टीवी का MRP 1,26,990 रुपये है। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आप इसे 61 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 49,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस टीवी की कीमत को भी आप बैंक ऑफर में 1500 रुपये तक कम कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में यह टीवी 2600 रुपये तक सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 56 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है। इसका डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस गूगल टीवी में आपको कई पॉप्युलर ऐप इन-बिल्ट मिलेंगे।

Important Link

Our HomeClick Here
Follow UsClick Here
TAGGED: , ,
Share This Article