HDFC Bank Me Personal Loan Apply Kaise Kare 2024 : पाएं HDFC BANK से आसान ब्याज दरों में 400000 तक का लोन, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया

admin
By admin

HDFC Bank Me Personal Loan Apply Kaise Kare 2024 : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के आर्टिकल मे। यदि आपको भी अपने किसी निजी कामों के लिए लोन की अवश्यकता है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए लिखा गया है। यदि आप भी बैंक के चक्करों से परेशान हो गए हैं तो ऑनलाइन आवेदन करें लोन के लिए अपने मनचाहे बैंक में। विस्तृत जानकारी के लिए अंत तक बने रहिए।

HDFC Bank Me Personal Loan Apply Kaise Kare 2024: Overview

बहुत से लोगों को लोन की अवश्यकता होती है परंतु उन्हें लोन नहीं मिल पाता क्योंकि उन्हें लोन के लिए पूरी जानकारी पता नहीं होती है । आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिए सारी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे कि लोन के लिए कौन से दस्तावेज़ चाहिए, कितना ब्याज लगेगा आदि। आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

HDFC बैंक पर्सनल लोनवर्ष 2024
ब्याज दर 10.50% प्रति वर्ष से शुरू
लोन राशि ₹40 लाख तक
समय 6 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीस4,999 तक
न्यूनतम मासिक आय 25,000
प्री- एप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोनएचडीएफसी बैंक के चुनिंदा ग्राहकों को 10 सेकंड में लोन ऑफर किया गया
Article Name HDFC Bank Me Personal Loan Apply Kaise Kare 2024
Article TypeLoan
Official Websitehttps://www.hdfcbank.com/

पार्ट पेमेंट फीस – उधारकर्ता ने कम से कम 12 ईएमआई का भुगतान किया हो (नौकरीपेशा)

13-24 महीनेबकाया राशि का 4%
25-36 महीनेबकाया राशि का 3%
36 महीने से ज्यादाबकाया राशि का 2%

प्री- क्लोजर चार्ज – उधारकर्ता ने कम से कम 12 ईएमआई का भुगतान किया हो (नौकरीपेशा)

13-24 महीनेबकाया राशि का 4%
25-36 महीनेबकाया राशि का 3%
36 महीने से ज्यादाबकाया राशि का 2%

HDFC Bank Me Personal Loan Apply Kaise Kare 2024 : Interest Rate

बैंक/ लोन संस्थानब्याज दरें (प्रति वर्ष)
HDFC बैंक10.50%

HDFC बैंक पर्सनल लोन 2024: Eligibility Criteria

  • Nationality: Indian
  • Employed with – Public, Private or MNC
  • Civil scors – 685 or Higher
  • Monthly salary – 25000/-

HDFC Bank Me Personal Loan Apply Kaise Kare 2024 : Important Documents

  • Identify Proof
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • एंप्लॉय आईडी

Address Proof

  • बैंक स्टेटमेंट
  • बिजली का बिल
  • टेलीफोन बिल

Income Proof

  • 3 महीने की सैलरी स्लीप
  • बिज़नेस इनकम स्टेटमेंट

HDFC बैंक पर्सनल लोन 2024: Age Limit

न्यूनतम आयु – 21वर्ष
अधिकतम आयु – 60वर्ष

HDFC Bank Me Personal Loan Apply Kaise Kare 2024 : How To Apply Online

  • HDFC Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से HDFC Bank मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड कर लें।
  • उसके बाद HDFC Bank मोबाइल बैंकिंग एप को Open करके उसमें मांगी गई सभी परमिशन को Allow कर दें।
  • उसके बाद आपको More के बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद Apply Now पर क्लिक करें।
  • फिर आपको Personal Loan का सेक्शन देखने को मिलेगा, उसमे आपको Apply Online का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद आपके सामने Application Form खुल जाएगा।
  • उसमे एक एक करके अपनी सभी जानकारियां भर दें।
  • इसके बाद आपको E KYC करना होगा।
  • E – KYC पूरा होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही HDFC Bank में पर्सनेल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा।
  • लोन अप्लाई होने के तुरंत बाद आपके खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Apply Now Click Here
Our HomeClick Here

HDFC बैंक पर्सनल लोन 2024: सारांश

इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से HDFC Bank Me Personal Loan Apply Kaise Kare 2024 इसकी संपूर्ण जानकारी दे दी है। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है इसे आप अंत तक पढ़े । यदि आपको आर्टिकल पसंद आया है तो like comment share ज़रूर करें। और रोजाना विजिट करें हमारी वैबसाइट पर dbcitanagar.com।

Share This Article
Leave a comment