Honda CB350 को कंपनी ने रेट्रो-क्लॉसिक लुक और डिजाइन दिया है. कंपनी ने इस बाइक को कुल 5 रंगों और दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. बाजार में इस बाइक का सीध मुकाबला Royal Enfield Classic 350 से होगा.
Honda CB350 Price and Features: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक बार फिर से 350 सीसी सेग्मेंट को टार्गेट किया है. ख़ास बात ये है कि, इस बार कंपनी ने लक्ष्य भेदने से पहले अपने तीरों में थोड़ा सुधार भी किया है. होंडा ने आज इंडियन मार्केट में अपनी नई Honda CB 350 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने की घोषणा की है, होंडा ने इस बाइक के नाम को बिल्कुल सिंपल ‘CB350’ दिया है, न तो पहले की तरह हाईनेस या आरएस इत्यादि कुछ भी नहीं.
Honda CB350
भारतीय बाजार में इस समय 350 सीसी सेग्मेंट पर तकरीबन हर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी की नजरें हैं. हालांकि इस सेग्मेंट रॉयल एनफील्ड का दबदबा है, और अकेले 80 प्रतिशत बाजार पर रॉयल एनफील्ड कब्जा किए हुए है. होंडा अपनी इस नई Honda CB 350 के साथ एक बार फिर से इस सेग्मेंट में घुसपैठ करने की तैयारी में है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को कुल दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है.
Also Read:-
- धाकड़ 5G को केवल रु 7,299 में ख़रीदे, जल्दी करे इसमें मिलेगी 8GB और 256GB स्टोरेज
- 200MP कैमरा के साथ दीवाना बनाने आया Vivo का सबसे तगड़ा 5G स्मार्टफोन, 256GB स्टोरेज के साथ सबसे बेस्ट
- Forest Department 25 Recruitment भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग भर्ती आवेदन शुरू
- HDFC Bank : रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक के साथ 5 बैंकों पर लगाया जुर्माना.
- 200MP कैमरा के साथ धूम मचाने आ रहा Vivo का 5G स्मार्टफोन, 512GB स्टोरेज और बैटरी चलेगी 3 दिन
- हुस्न की परियों को दीवाना बनाने आई Yamaha की सबसे धाकड़ बाइक, 65kmpl माइलेज के साथ Pulsar फेल
इसके बेस मॉडल होंडा सीबी 350 डिलक्स मॉडल की कीमत 1,99,900 रुपये और डिलक्स प्रो मॉडल की कीमत 2,17,800 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. Honda ने इस बाइक की कीमत को प्रतिद्वंदियों के मुकाबले बेहतर कीमत के साथ बाजार में उतारा है. ग्राहक इस बाइक को कंपनी के बिगविंग (BigWing) डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं और बहुत जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी.
कैसी है नई Honda CB 350:
ऑल-न्यू सीबी350 को कंपनी ने सेग्मेंट के हिसाब से रेट्रो-मॉर्डन लुक दिया है जो कि, कंपनी के पिछले सीबी सीरीज मॉडलों से काफी हद तक प्रेरित है. इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टाइलिश ऑल-LED लाइटिंग सिस्टम, राउंड-शेप एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं. रेट्रो क्लासिक्स लुक के साथ ही इस बाइक को कुल 5 रंगों में पेश किया गया है, जिसमें प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन कलर शामिल है.
इंजन और परफॉर्मेंस:
Honda CB 350 में कंपनी ने 348.36 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है, जो 5500 RPM पर 20.8 bhp की अधिकतम पावर और 3000 RPM पर 29.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच भी ऑफर किया गया है. कंपनी ने बाइके एग्जॉस्ट नॉट (साइलेंसर के आवाज) को बेहतर थम्प देने की कोशिश की है.
मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:
टॉप-स्पेक DLX प्रो वेरिएंट में कंपनी ने ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC, जो मूल रूप से ट्रैक्शन कंट्रोल है), डुअल-चैनल ABS, 18-इंच व्हील्स सहित कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा LED लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, डबल लेयर एग्जॉस्ट इत्यादि इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं.
Classic 350 से है मुकाबला:
होंडा की इस बाइक का सीधा मुकाबला सेग्मेंट की लीडर कही जाने वाली रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 से है, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, आखिर ये बाइक रॉयल एनफील्ड को किस हद तक टक्कर दे पाती है. फौरी तौर पर समझ लें कि, Royal Enfield Classic 350 की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 1.93 लाख रुपये है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 2.25 लाख रुपये तक जाती है. वहीं दोनों बाइक्स के इंजन का पावर आउटपुट लगभग एक बराबर ही है.