ITBP Bharti 2023: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा कांस्टेबल जीडी के रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती हेतु विशेष रैली का आयोजन किया जाएगा और यह भर्ती रैली अरुणाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड सिक्किम और लद्दाख के लिए आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के अंतर्गत सिक्किम राज्य के 186 पद हैं। वही उत्तराखंड राज्य के 16 पद हैं अरुणाचल प्रदेश के 250 पद हैं तथा हिमाचल प्रदेश के 43 पद हैं और लद्दाख के 125 पद है। कुल मिलाकर 620 पद है।
पुरुष अभ्यर्थी तथा महिला अभ्यर्थी दोनों ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती को लेकर संपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारियां जारी कर दी गई है। वही इस भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन 29 सितंबर 2023 को ही जारी कर दिया गया था। जिसके चलते अब तक अनेक उम्मीदवारों के द्वारा अपना आवेदन किया गया है।
आइटीबीपी भर्ती 2023 हेतु आयु सीमा
आइटीबीपी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच में होनी चाहिए उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेमी होनी चाहिए तथा वही सीना 77 सेमी होना चाहिए फुलाव के साथ सीना 82 सेमी होना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें की 5 सेमी फुलाव पर सीना 82 सेमी होना चाहिए। कुछ वर्गों के लिए आयु में छूट प्रदान की जा सकती है तो ऐसे में आप एक बार अधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।
आइटीबीपी भर्ती 2023 हेतु शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास होना चाहिए यदि आप 10वीं पास हैं और आप अन्य पात्रता को भी पूरी करते हैं तो ऐसी स्थिति में आप इस भर्ती के लिए सफलतापूर्वक अपना पंजीकरण कर सकेंगे तथा भर्ती में भाग ले सकेंगे।
आइटीबीपी भर्ती 2023 हेतु आवेदन शुल्क आवेदन
जो भी उम्मीदवार एससी और एसटी वर्ग से है तथा अन्य किसी भी वर्ग की महिलाएं जो कि इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है वहीं दूसरी तरफ अन्य सभी वर्गो के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा उनके लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखे गए हैं। और इन ₹100 का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।
आइटीबीपी भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया
रिक्त पदों के लिए आयोजित की जाने वाली इस भर्ती के लिए चयनित होने हेतु पुरुषों को 24 मिनट के अंतर्गत 5 किलोमीटर की रेस पूरी करनी होगी वहीं दूसरी तरफ महिलाओं को 8.30 मिनट के अंतर्गत 1.6 किलोमीटर की रेस पूरी करनी होगी। जब इस कार्य को कर लिया जाएगा तो इसके पश्चात पुरुष अभ्यर्थी तथा महिला अभ्यर्थी दोनों का शारीरिक माप लिया जाएग। फिजिकल फिटनेस के स्टेप से भी उम्मीदवारों को गुजरना होगा। यहां तक सफलता हासिल करने के बाद अब उम्मीदवारों के सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को देखा जाएगा। यदि यहां तक सब कुछ सही है तो फिर आगे 100 नंबर की लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा और इसके पश्चात मेरिट सूची तैयार कर दी जाएगी।
आइटीबीपी भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच में कभी भी 7:00 बजे से 4:00 बजे के बीच में आप आइटीबीपी भर्ती केंद्र के माध्यम से रिपोर्ट कर सकते हैं। जब आप अपना पंजीकरण करने के लिए आइटीबीपी भर्ती केंद्र पर जाए तो आवेदन शुल्क तथा आवश्यकता अनुसार डॉक्यूमेंट लेकर जरूर जाएं।
आइटीबीपी भर्ती 2023 की जो भी आवश्यक जानकारियां थी उसे हमने इस लेख के अंतर्गत देने की कोशिश की है यदि कोई जानकारी छूट गई है और यदि आप उसे भी जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले हैं तो आप अपने कुछ संपर्क वाले अभ्यर्थी भाइयों के साथ इस लेख को जरुर शेयर करें।
Our Homepage | Click Here |
Official Website | https://recruitment.itbpolice.nic.in/ |