PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th Installment: पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खातों में धनराशि बेहद जल्द ही ट्रांसफर कर दी जाएगी. किसानों को 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th Installment Date
सरकार की तरफ से किसानों की आर्थिक सहायता के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जाती है. जिसके तहत किसान भाइयों को साल में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये रुपये किसानों की के खातों में तीन किस्तों में आते हैं. अभी तक योजना के तहत 14 किस्त जारी हो चुकी हैं. अब किसानों को 15वीं किस्त का इंतजार है. जिसकी तारीख भी अब सामने आ गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों खाते में 15वीं किस्त का हस्तांतरण और किसानों के साथ संवाद 15 नवंबर को करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन दोपहर तीन बजे किया जाएगा. इस दौरान देश भर के 8 करोड़ किसानों को योजना का लाभ मिलेगा. इस कार्यक्रम को देखने के लिए आप https://pmevents.ncog.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. इसका आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से किया जाएगा.
इन्हें नहीं मिल पाएगा फायदा
योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिल सकेगा जिन्होंने ekyc पूरी करा ली हो. साथ ही फॉर्म में दी गई सभी डिटेल्स ठीक हों. इसलिए किसान भाई एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ लें. पत्र में नाम, पिता का नाम, पता, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स गलत होने पर आप योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं.
ज्यादा जानकारी के करें सम्पर्क
आप पीएम किसान योजना से अधिक जानकारी पाने के लिए pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल आईडी भेज सकते हैं. इसके अतिरिक्त किसान भाई PM Farmer Scheme के हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.