POCO F5 5G: POCO का दमदार स्मार्टफोन आ रहा लोगो को पसंद, शानदार कैमरे के साथ स्पेसिफिकेशन है झन्नाटेदार, अभी रोज कोई न कोई स्मार्टफोन लॉन्च होते ही रहता है ऐसे में इसी क्रम में POCO ने अब भारत में अपना फ्लैगशिप-ग्रेड F5 स्मार्टफोन कुछ समय पहले लॉन्च किया है. यह दमदार स्मार्टफोन अपने बेहतरीन फीचर्स और शानदार स्पेसिफिकेशन से लोगो को अच्छा खासा पसंद आ रहा है. इसमें 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी भी ऑफर की गई है. तो आइये जानते है इसके बारे में…
POCO F5 5G के झन्नाटेदार स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें आपको पंच-होल 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो अडॉप्टिव120Hz रिफ्रेश रेट, FHD + (2,400 × 1,080p) रिज़ॉल्यूशन और डॉल्बी विजन HDR10 + प्लेबैक सपोर्ट करता है साथ में स्नैपड्रैगन 7+ Gen2 चिपसेट दिया गया है. बैटरी की बारे में बताये तो इसमें आपको 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
Category | POCO F5 |
---|---|
OS | MIUI 14 based on Android 13 |
Display | 6.67 inches, AMOLED, 1080 x 2400, 120Hz, HDR10+, Dolby Vision |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 (4 nm) |
RAM | 12GB |
Storage | 256GB |
Rear Camera 1 | 64MP, f/1.8 (wide), PDAF, OIS |
Rear Camera 2 | 8MP, f/2.2, 120˚ (ultrawide) |
Rear Camera 3 | 2MP, f/2.4 (macro) |
Front camera | 16MP, f/2.5 (wide) |
Connectivity | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, NFC, Bluetooth 5.3 |
Audio | Stereo speakers |
Security | Fingerprint sensor (side-mounted) |
Battery & charging | 5000mAh, 67W wired charging |
Dimensions | 161.1 x 75 x 7.9mm |
Weight | 181g |
Colors | Black, Blue, White |
POCO F5 5G का शानदार कैमरा
POCO F5 के कैमरे की बात करे तो 64MP प्राइमरी कैमरा रियर में, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. वही फ़्रंट कैमरे की अगर हम बात करे तो सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है.
Renault ने लांच की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन
POCO F5 5G की कीमत
POCO F5 5G की कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है।
Important Links
Our Home | Click Here |
Follow Us | Click Here |