देश को जल्द ही पहला सैटेलाइट लैंडिंग स्टेशन मिल सकता है. वन वेब (OneWeb) 24 नवंबर को गुजरात के मेहसाणा में देश के पहले सैटेलाइट लैंडिंग स्टेशन की शुरुआत कर सकती है. लैंडिंग स्टेशन की शुरुआत के बाद कंपनी पूरे देश में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं का ट्रायल शुरू करेगी. मालूम हो कि कंपनी को लैंडिंग राइट और मार्केट एक्सेस की मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी को GMPCS, VSAT और ISP लाइसेंस मिला है. सैटेलाइट ब्रॉडबैंड से दूरदराज के इलाकों में हाई स्पीड वाली इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध होती हैं.
Railway Rule: ट्रेन टिकट होने पर भी देना होगा जुर्माना, सफर करने से पहले जान लें नए नियम
असीम ने आगे कहा कि कंपनी को लैंडिंग राइट और मार्केट एक्सेस की मंजूरी मिली है। सरकार के दूरसंचार विभाग की तरफ से कंपनी को GMPCS, VSAT और ISP लाइसेंस मिला। सरकार ने कंपनी को ट्रायल के लिए सैटेलाइट स्पेक्ट्रम भी दिया है। यहां तक कि कंपनी को इसरो की तरफ मार्केटिंग राइट और मार्किटिंग एक्सेस भी मिल चुका है।
स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद कंपनी कमर्शियल सेवाएं शुरू कर सकती है। इसके बाद कंपनी यहां से 15 से 20 राज्यों को अपनी सेवाएं उपलब्ध करा सकती है। कंपनी को सरकार द्वारा जनवरी में शुरू होने वाली स्पेक्ट्रम नीलामी का इंतजार है। उसके बाद ये पूरे देश में अपनी सेवाएं दे सकेगी। बता दें कि कमर्शियल ब्रॉडबैंड सेवाओं के जरिये जंगल, जमीन, पानी या समुद्र और दूरदराज के इलाकों में सैटेलाइट ब्रॉन्डबैंड सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं।
Sahara India Refund : क्या आपको वापस मिलेगा सहारा में डूबा पैसा ? यहां जानिए पूरा डिटेल्स.