UPI New Rules : बड़ी खबर ! इस दिन से बंद हो जाएगी यूपीआई आईडी, 31 दिसंबर से पहले जरूर कर लें ये काम.

admin
Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Us On Telegram Join Now

NPCI New UPI Guidelines : आपकी UPI आईडी को लेकर एक जरूरी अपडेट आया है। देश के सभी बैंक और PhonePe और Google Pay जैसे थर्ड पार्टी ऐप पिछले एक साल निष्क्रिय UPI आईडी को बंद कर देंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सभी बैंकों और थर्ड पार्टी ऐप्स को उन सभी आईडी को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है, जिनमें पिछले एक साल में कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। इसके लिए NPCI ने 31 दिसंबर तक का समय दिया है। अगर आपने भी काफी समय से अपने UPI आईडी से कोई ट्राजेक्शन नहीं किया है तो उसे एक्टिव कर लें। वरना, आपकी यूपीआई आईडी 31 दिसंबर 2023 के बाद बंद हो जाएगी।

ये UPI आईडी हो जाएंगी बंद :

दरअसल अब लोग कई बैंकों में अपने अकाउंट रखते हैं, जिसके चलते ज्यादतर लोंगो के पास 1 से लेकर 3, 4 UPI आईडी रहती हैं। जिसमें से सिर्फ 1 या 2 से ही हम भुगतान करते रहते हैं। इसलिए अब NPCI यानी National Payments Corporation of India ने 31 दिसंबर 2023 से ने उन आईडी को बंद करने का फैसला कर लिया है, जिसमें 1 साल से कोई भी लेनदेन नहीं हुआ है।

Rail kaushal Vikas Yojana November रेल कौशल विकास योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया शुरू

31 दिसंबर 2023 के बाद बंद हो जाएगी आईडी :

अगर आपकी भी ऐसी कोई UPI आईडी है जिसे आपने पिछले एक साल में इस्तेमाल नहीं किया है तो उसे एक्टिवेट कर लें। यानी, उस आईडी का इस्तेमाल करके ट्रांजेक्शन को पूरा कर लें। अगर आप यूपीआई आईडी को डिएक्टिवेट करना चाहते हैं, तो ट्रांजेक्शन न करें। हालांकिं, यूपीआई आईडी को डी-एक्टिवेट करने से पहले बैंक आपको ई-मेल या मैसेज के जरिये नोटिफिकेशन भेजेगा। आपको भी अपने UPI आईडी के स्टेटस के बारे में पता चल जाएगा।

जल्द करें ये काम : UPI New Rules

आपको बता दें कि NPCI ने सभी बैंकों को आदेश दिया है कि ऐसे सभी UPI आईडी को बंद कर दें, जो 1 साल से यूज में नहीं हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी 1 से ज्यादा UPI आईडी हैं तो जरा एक बार चेक कर लें, कहीं ऐसा ना हो कि आप पेमेंट करने के लिए दुकान पर खड़े हों और आईडी तब तक बंद हो चुकी हो। इसलिए सभी UPI से 1 बार पेमेंट कर लें।

Railway Recruitment Cell 2023 : रेलवे पटना जोन में 1800 पदों पर 10वीं पास के आ गई भर्ती.

NPCI ने लागु किया नया नियम :

NPCI के इस कदम से UPI ट्रांजैक्शन पहले से ज्यादा सेफ हो जाएगा। साथ ही गलत ट्रांजेक्शन पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी। NPCI के नए नियमों के मुताबिक सभी थर्ड पार्टी ऐप्स और पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक निष्क्रिय ग्राहकों की यूपीआई ID और उससे जुड़े मोबाइल नंबर को वेरिफाई करेंगे। अगर एक साल तक इस आईडी से किसी भी तरह का क्रेडिट या डेबिट यानी कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया गया है तो वह बंद कर दिया जाएगा। नए साल यानी 1 जनवरी 2024 से ग्राहक उस यूपीआई आईडी से ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे।

upi payment

क्यों लिया है NPCI ने ये फैसला :

दरअसल NPCI चाहती है कि UPI के लेनदेन पहले से और भी सेफ हों। आईडी कम होने से कहीं ना कहीं बैंक के लिए मैनेज करना आसान रहेगा। इसके अलावा कई बार देखा गया है कि गलत ट्रांसफर पैसे हो जाते हैं, फिर ग्राहकों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं। तीसरी बात ये कि गलत इस्तेमाल पर रोक लगाना। अब फालतू की आईडी कम होंगी तो हैकिंग भी अपने आप कम हो जाएगी।

गलत ट्रांजेक्शन पर होगा कंट्रोल : UPI New Rules

NPCI के इस कदम से गलत ट्रांजेक्शन पर रोक लगेगी। कई बार लोग अपना नंबर बदले देते हैं और अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करना भूल जाते हैं। ऐसे में गलत ट्रांजेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे ही खतरों से बचने के लिए यह कदम NPCI ने उठाया है।

SBI Clerk Recruitment 2023 : स्टेट बैंक में 8 हज़ार क्लर्क की बम्पर भर्ती! यहाँ पढ़े डिटेल्स

अगस्त में बना दिया था शानदार रिकॉर्ड :

अगस्त 2023 में UPI ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया था। दरअसल  अपने 7 साल के इतिहास में एक महीने के अंदर 1 हजार करोड़ लेनदेन हुए थे। अभी तक का ये सबसे बड़ा महीना रहा था। और अब जब फेस्टिव सीजन है तो उम्मीद की जा रही है कि इस महीने भी UPI रिकॉर्ड बना सकता है।

TAGGED:
Share This Article