UPPSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर निकली बंपर भर्ती.

admin
Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Us On Telegram Join Now

UPPSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इसके फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब 24 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

UPPSC Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके पास बेहतर मौका सामने आया है। योग्य उम्मीदवारों को राज्य में अधिकारी बनने का मौका सामने आया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (UPPSC RO/ARO Exam 2023) के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। इसके ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख पहले 9 नवंबर थी। जिसे बाद में आयोग ने बढ़ा दिया। अब फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2023 है।

राज्य भर में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की रिक्तियों को भरने के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा के दौर से गुजरना होगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। परीक्षा ऑफलाइन कराई जाएंगी।

IB Security Assistant 677 Recruitment इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी अस्सिटेंट एमटीएस 677 पदों पर भर्ती

कितने पदों पर होनी है भर्ती?

आयोग की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 411 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें उप्र सचिवालय समीक्षा अधिकारी के 322 पद, उप्र लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी के 09 पद, उप्र राजस्व परिषद समीक्षा अधिकारी के 03 पद, उप्र सचिवालय सहायक समीक्षा अधिकारी के 40 पद, उप्र राजस्व परिषद सहायक समीक्षा अधिकारी के 23 पद, उप्र लोक सेवा आयोग सहायक समीक्षा अधिकारी के 13 पद, उप्र लोक सेवा आयोग सहायक समीक्षा अधिकारी के 01 पद भरे जाएंगे। वहीं अगर उम्र सीमा की बात करें तो निर्धारित तिथि तक उम्मीदवारों की आयु 21 साल होनी चाहिए। इसके सात ही 40 साल से ज्याद नहीं होनी चाहिए।

परीक्षा शुल्क : UPPSC Recruitment 2023

उम्मीदवारों को 125 रुपये बतौर परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि, नियमानुसार आवेदन शुल्क में कुछ उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। जिसके तहत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 95 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये तय किया गया है।

Railway ICF Clerk Recruitment रेलवे आईसीएफ भर्ती आवेदन शुरू

कौन कर सकते हैं अप्लाई : UPPSC Recruitment 2023

इन पदों के लिए वो उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो।

Share This Article