बहुत से लोग कार खरीदने का सोचते है, पर बहुत से लोग बजट और माइलेज के कारन अपना इरादा बदल देते है. इस लिए आज आपको ऐसी कार के बारे में बता रहे है
इस कार के इंजन के बारे में बात करे तो यह 1-लीटर का 998cc पेट्रोल इंजन मिलता है जो 67 BH का पॉवर और 89 NM का टॉर्क जनरेट करता है
इसमें 5- Speed मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-speed AMT गियरबाॅक्स का विकल्प दिया गया है.और CNG वर्जन केवल 5-Speed मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और 57 BHP और 82 NM का आउटपुट देता है.
और इसके माइलेज का देखे तो यह पेट्रोल एमटी – 25.24kmpl (VXi, LXi, ZXi), पेट्रोल एमटी – 24.97kmpl (ZXi+), पेट्रोल एएमटी – 26.68kmpl (VXi), पेट्रोल एएमटी – 26kmpl (ZXi, ZXi+), सेलेरियो CNG – 35.6 Km/kg का माइलेज देती है ऐसा दावा कंपनी करती है.
Celerio के फीचर्स का अगर हम देखे तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट्स पर डुअल एयरबैग्स, जैसे झन्नाट फीचर्स मिलते है.
यह कार है Maruti Suzuki Celerio. यह चार वेरियंट में आती है जो की LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ है और इसके VXi वैरिएंट में CNG का विकल्प मिलता है.
और इसके कीमत की बात करे तो यह भी कम है इसकी कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होकर 7.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है
Maruti Suzuki Celerio
सेलेरिओ का LXI पेट्रोल माडल आपको 5.37 लाख रूपए एक्स शोरूम की कीमत पर आता है पर इतना कैश आपके पास नहीं है तो आप इसे 42 हजार की डाउनपेमेंट देकर घर ला सकते है