यदि सैमसंग का कोई फोन लेना चाहते हैं, तो थोड़ा इंतजार करके Samsung Galaxy S44 को ही खरीदिए। इसके सभी स्पेसिफिकेशन, परफॉर्मेंस, कीमत आदि का ज्ञान आगे मिलने वाला है।

इस फोन में कई शानदार फीचर्स जैसे 12GB और 16GB की रैम, 8100mAh की बड़ी बैटरी, 200 मेगा पिक्सल का कैमरा देखने को मिलने वाले है।

इस फोन में 1080 × 2430 का स्क्रीन रिजॉल्यूशन वाली 6.9 इंच साइज के साथ Super AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन मिलने वाली है

इस सैमसंग के फोन में 8GB और 16GB रैम के दो ऑप्शन देखने को मिलने वाले है तथा रोम में भी दो ऑप्शन मिलेंगे, जो कि 256GB और 512GB के होंगे।

इसमें आपको Penta 200MP Primary Lenses का जबरदस्त कैमरा सेटअप दिया जायेगा। इसका सेल्फी वाला कैमरा भी दमदार है, जो कि 64MP का है।

इसमें आपको Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है, वो भी Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 के ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस देने वाले प्रोसेसर के साथ।

Samsung Galaxy S44 में आपको बड़ी साइज की बैटरी मिलेगी, वो भी 8100mAh की कैपेसिटी के साथ। यह बैटरी काफी अच्छा बैकअप देने वाली है।

Samsung Galaxy S44 फोन अभी लॉन्च नहीं हुआ है, यह दिसम्बर महीने में आने वाला है। इस फोन की कीमत को हम सटीक नहीं बता सकते हैं, क्योंकि इसका पता तो लॉन्च होने के बाद चलेगा।

Samsung Galaxy S44  के बारे में बिस्तार से जानने के लिए निचेँ  क्लिक करे