Career Tips : 12वीं के बाद बनना चाहते है न्यूट्रिशनिस्ट और लेना चाहते है हाई सैलरी पैकेज तो यहां जाने पूरी डिटेल्स, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट

Neetu
By Neetu

Career Tips : नमस्कार साथियों आप सभी का स्वागत है आज के आर्टिकल में। क्या आपने भी 12वीं पास कर ली है और आप न्यूट्रिशनिस्ट के फील्ड में नौकरी पाना चाहते हैं। तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि न्यूट्रिशनिस्ट बनने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या क्या योग्यता होनी चाहिए। पूरी विस्तृत जानकारी पाने के लिए अंत तक आर्टिकल में बने रहिए।

Career Tips : Overview

आज के इस आर्टिकल मे हम, आपको विस्तार से Career Tips के बारे मे बतायेगें और उसके साथ ही हम, आपको 12वीं पास करने के बाद न्यूट्रिशनिस्ट बनने के लिए जरुरी क्वालिफिकेशन, योग्यता, कोर्सेज, करियर ऑपर्च्युनिटी और सैलरी के बारे मे बतायेंगे।
तो हमारे आज के आर्टिकल मे हम, आपका तहे दिल से स्वागत करना चाहते है । वो सभी विद्यार्थी जो 12वीं पास करने के बाद न्यूट्रिशनिस्ट के फील्ड में ना केवल नौकरी पाना चाहते हैं बल्की उसी में रह कर अपने करियर को सेफ व सिक्योर करना चाहते है और हाई सैलरी लेना चाहते है तो हम, आपको बताना चाहते है कि, आप भी 12वीं के बाद आसानी से न्यूट्रिशनिस्ट का कोर्स करके अपना करियर बना सकते है । हम, आपको इस आर्टिकल मे Career Tips के बारे मे विस्तारपूर्वक बतायेगें ।

Name of the ArticleCareer Tips
Type of ArticleCareer
Aricle Useful For All of Us

Career Tips : Courses for Nutritionist

  • Food and Nutrition
  • Human Nutrition
  • Dietetics and Nutrition
  • Food Science and Nutrition
  • Public Health Nutrition

Career Tips : Qualification for Nutritionist

यदि आप भी न्यूट्रिशनिस्ट के पद पर नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 12वीं या ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। और यदि आपने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है तो यह और भी अच्छा है। आप इस फील्ड में आसानी से अपना करियर बना सकते हैं। और हाई सैलरी पैकेज वाली नौकरी भी पा सकते हैं।

Career Tips: Number of Years for Nutritionist course

क्या आप भी 12वीं पास करने के बाद न्यूट्रिशनिस्ट बनना चाहते है तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करनी होगा जो कि, 3 साल का होती है।
यदि आप पोस्ट ग्रेजुऐट की डिग्री लेते हैं तो वह डिग्री प्रोग्राम पूरे 2 साल का होता है ।
यदि आप इसके लिए डिप्लोमा करना चाहते हैं तो यह 1 साल के आस–पास होते है।

ये भी पढ़े :-

Career Tips: Career Opportunities

क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट,
खेल पोषण विशेषज्ञ,
सार्वजनिक स्वास्थ्य न्यूट्रिशनिस्ट और
अनुसंधान न्यूट्रिशनिस्ट आदि।

Career Tips: Salary Package

न्यूट्रिशनिस्ट के पद पर नौकरी करके आप एक महीने का 30,000 से 50,000 तक का वेतन ले सकते हैं। इस नौकरी में वेतन काफ़ी अधिक होता है।

Apply NowClick Here
SBI Personal LoanClick Here
Axis Bank personal LoanClick Here
HDFC Personal LoanClick Here
Google Pay Personal LoanClick Here
mPokket Personal LoanClick Here
Our HomeClick Here

Career Tips : सारांश

आज के आर्टिकल में हमने आपको न सिर्फ career tips के बारे मे बताया साथ ही एक न्यूट्रिसनिस्ट बनने के लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए, कौन से कोर्स करने चाहिए आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है। तो यदि आपको आर्टिकल अच्छा लगा तो लाइक कॉमेंट और शेयर ज़रूर करें। और ऐसे ही career tips के बारे में जानने के लिए रोजाना विजिट करें हमारी वैबसाइट dbcitanagar.com पर।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment