Top Course After 12th In Arts : आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद करना चाहते है पाना चाहते है लाखों की जॉब तो ये हैे आपके लिए बेस्ट कोर्सेज

admin
By admin

Top Course After 12th In Arts : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के आर्टिकल में। हमेशा की तरह आज भी हम इस आर्टिकल में आपके करियर से जुड़े सवालों के जवाब लाएं हैं। बहुत सारे विद्यार्थी जिन्होंने Arts से 12वीं पास की परंतु उन्हे nhi पता की आर से 12वीं करने के बाद कौन सा कोर्स या डिप्लोम करना चाहिए जो उनके करियर के लिए अच्छा हो। तो आज हम अपने आर्टिकल में Top Course After 12th In Arts के बारे में आपके साथ विस्तारपूर्वक जानकारी साझा करेंगे। अपने सवालों के जवाब जानने के लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहिए।

Top Course After 12th In Arts : Overview

हम आज के अपने इस आर्टिकल में आपको न केवल Top Course After 12th In Arts के बारे में बताएंगे उसके साथ ही हम आपको प्रोफेशनल करियर कोर्सेज के बारे में भी बताएंगे जो कि आर्ट्स से जुड़े हैं।

Name of the ArticleTop Course After 12th Arts
Type of ArticleCareer
Article Useful For Everyone

Top Course After 12th In Arts : Name of the Top Courses

क्या आपने भी Arts से 12वीं पास की है, और आर्ट्स से जुड़े कोर्सेस के बारे में जानना चाहते हैं तो आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद आप निम्न कोर्स कर सकते हैं –

BA.MBA

अगर आपने आर्ट्स से 12वीं पास की और आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आप 12वीं के बाद BA.MBA का कोर्स कर सकते हैं। इसमें आपको बिज़नेस कैसे शुरु करें क्या पूंजी लगाएं इन सब के बारे में पढ़ाया जाएगा। इस कोर्स को करके भी अपना करियर शुरु कर सकते हैं। और अपने करियर को बूस्ट कर सकते हैं।

BA.LLB

आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद आप BA.LLB का कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसका एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। उसके बाद आप इसमें ऐडमिशन लेके इसका कोर्स करके एक वकील के पद पर नौकरी पा सकते हैं और अपने करियर को सेफ और सिक्योर बना सकते हैं।

Bachelor of Journalism

ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं पास कर ली है या करने वाले हैं, तो वह सभी पत्रकारिता के क्षेत्र मे भी अपना करियर बना सकते है, और पत्रकारिता के क्षेत्र मे सफलता पा कर अच्छी नौकरी कर सकते हैं। तो आप भी 12वीं पास करके Bachelor of Journalism का कोर्स कर सकते है और अपने करियर को और बेहतर बना सकते है।

Diploma in Elementary Education

अगर आप भी बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो आप आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद बच्चों को पढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको Diploma in Elementary Education का कोर्स पूरा करना होगा। इसे करके आप एक टीचर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं।

ये भी पढ़े :-

BACHELOR OF FINE ARTS (BAFA)

वो सभी विद्यार्थी जोे कि, आर्ट्स के अलग – अलग विषयों जैसे कि – अभियन, गायिकी या किसी अन्य क्षेत्र मे अपना करियर बनाना चाहते है , तो सभी स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) का कोर्स कर सकते है और अपना करियर सेफ और सिक्योर कर सकते है।

Bachelor of Hotel Management (BHM)

अगर आपको भी खाना बनाने या होटल में काम करने का शौख है तो आर्ट्स से 12वीं करने के बाद आप होेटल मैनेजमेंट का कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं और हाई सैलरी पैकेज वाली नौकरी पा सकते हैं। तो आर्ट्स से 12वीं के बाद Bachelor of Hotel Management (BHM) करिए और अपने करियर को सफलता पाने का मौका दीजिए।

EVENT MANAGEMENT

क्या आपको भी बड़े बड़े इवेंट्स पार्टी अरेंज करने का शौख है आप इन कामों में रूचि रखते हैं तो आप इस रूचि को अपने करियर को सक्सेस बनाने का तरीका बना सकते हैं। आप आर्ट्स से 12वीं पास करके Event Management का कोर्स Event Manager के तौर पर अपना करियर बनाकर लाखों की कमाई कर सकते हैं। और इसके ज़रिए अपने करियर को बूस्ट कर सकते हैं।

Bachelor of Fashion Design or BFD

अगर आपको डिजाइनिंग करने का बोहोत शौख है तो आप 12वीं पास करके Bachelor of Fashion Design का कोर्स कर सकते हैं। और अपने करियर को सेफ और सिक्योर बना सकते हैं। यह एक हाई सैलरी पैकेज वाली नौकरी है।

Top Course After 12th In Arts : सारांश

आज इस Top Course After 12th In Arts आर्टिकल में हमने आपको ना केवल Arts से 12वीं करने के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते है इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया बल्कि यह भी बताया कि कौन सा कोर्स कितने फायदेमंद है किसमे कितनी हाई सैलरी है। अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा तो लाइक कॉमेंट और शेयर करें। और ऐसे ही अपने करियर से जुड़े और टिप्स जानने के लिए रोजाना विजिट करें हमारी वैबसाइट dbcitanagar.com पर।

Education Loan NewsClick Here
PM Yashasvi ScholarshipClick Here
Bihar Graduation ScholarshipClick Here
Bihar Student Credit CardClick Here
SBI Personal LoanClick Here
Axis Bank personal LoanClick Here
HDFC Personal LoanClick Here
Google Pay Personal LoanClick Here
mPokket Personal LoanClick Here
Our HomeClick Here
Our TelegramJoin Now

Share This Article
Leave a comment