Aadhar Card Per Loan Kaise Len : कैसे हैं आप सब आज का आर्टिकल आप लोगो के लिए बहुत ही लाभदायक है। अगर आपके पास भी है आधार कार्ड तो आप भी उठा सकते हैं इस बेहतरीन मौके का फायदा। लॉन योजना के तहत आधार कार्ड पर भी लॉन लिया जा सकता है। आईए जानते हैं लॉन के लिए कैसे आवेदन करें। इन सभी जानकारियों के लिए बने रहिए इस आर्टिकल में हमारे साथ।
Aadhar Card Per Loan Kaise Len : Overview
तो आज हम लाएं हैं आपके लिए खुशखबरीजी हां , दोस्तों अगर आप किसी पैसे से जुड़ी समस्या से गुजर रहे हैं और आपको तुरंत पैसों की ज़रूरत हैं तो आप बिल्कुल परेशान न हो यदि आपके पास भी है आधार कार्ड तो आप भी आधार कार्ड लोन योजना के माध्यम से 50,000/- रुपए तक का लॉन आसानी से पा सकते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि आप भी Aadhar Card Per Loan Kaise Len. हमारे इस आर्टिकल में आधार कार्ड से लोन कैसे ले, इसकी संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताया गया हैं। तो कहीं मत जाए आराम से पूरा आर्टिकल पढ़ें और अपनी परेशानी का हल ढूंढे चुटकियों में।
Name of article | Aadhar Card Per Loan Kaise Len |
Medium of credit | Aadhaar card |
Maximum loan amount | Rs 50,000/- |
Rate of interest | Starting from 10.55% |
Official Website | www.bankloanyojana.com |
Aadhar Card Per Loan Kaise Len : Eligibility Criteria
आधार कार्ड से 50,000 तक का आसान लॉन पाने के लिए आपमें निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:
- जो आवेदक लोन के लिए आवेदन करेगा उसकी आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
- लोन लेने के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता का न्यूनतम मासिक वेतन कम से कम 15,000/- रुपए होना चाहिए। ताकि वह लॉन का ब्याज भर पाए।
- आवेदक का आधार कार्ड उसके मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता क़ानूनी रूप से दिवालिया या भगोड़ा घोषित नहीं होना चाहिए।
- आवेदन करने वाला स्वस्थ होना चाहिए।
ये भी पढ़े :-
- Top 10+ Online jobs for students : make pocket money
- Medical Courses After 12th Without NEET
- Benefits of Pursue MCA : जानें क्या है MCA कोर्स
- Best Business Ideas After 12th
- 10th Pass New Business Idea
Aadhar Card Per Loan Kaise Len : Interest Rate
आप आधार कार्ड पर लोन ले सकते हैं, पर जैसा कि आप लोग जानते है की ऐसा कोई लोन नहीं है जिसका ब्याज न भरना पड़े। तो आईए जानते है आधार कार्ड पर मिलने वाले लोन पर कितना ब्याज लगेगा। आधार कार्ड से मिलने वाले लोन पर सामान्य तौर पर पर्सनल लोन के बराबर ही ब्याज लगाई जाती हैं। आमतौर पर देखा जाए तो यह ब्याज दर 10.50% से लेकर 14% तक की होती हैं। यह ब्याज दर उस बैंक या संस्था पर निर्भर करती है जिससे आप लोन ले रहे हैं । वह ब्याज दर पालिसी उस संस्था के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं।
Aadhar Card Per Loan Kaise Len : Important Documents
आधार कार्ड से लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होने चाहिए:
- आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए।
- मोबाईल नंबर होना चाहिए, और वह मोबाईल नंबर आपके खाते से लिंक होना चाहिए।
- पेन कार्ड होना चाहिए।
- हल ही की पासपोर्ट साइज़ को फोटोग्राफ होनी चाहिए।
- आप जिस बैंक में लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका बैंक खाता पासबुक होना चाहिए ।
नोट:- यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं हैं तो आप ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट का भी प्रयोग कर सकते हैं।
Aadhar Card Per Loan Kaise Len : आधार कार्ड से कितना लोन मिल सकता है?
आधार कार्ड लोन योजना के तहत आप आधार कार्ड से 50,000 तक की राशि का लोन ले सकते हैं।
Aadhar Card Per Loan Kaise Len : How To Apply For Aadhar card loan
- आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको लोन से संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- अब वेबसाइट में आने के बाद पर्सनल लोन के सेक्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा , जिसमें आपको आपका नाम, मोबाईल नंबर, आधार कार्ड संख्या, पेन कार्ड जन्म दिनांक, आदि जैसी जानकारिया भरनी होगी।
- अपनी सभी जानकारी सही-सही और ध्यान से भरें तथा सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले टेब को खोले।
- इस पेज पर आने के बाद लोन की राशि तथा अवधि भरें।
- अब अपने दस्तावेज़ को स्कैन करके अपलोड करें।
- यदि आपके द्वारा दिए सभी दस्तावेज सही होंगे तो आवेदन को लोन की मंजूरी दे दी जाएगी।
List of Top 10 Polytechnic Colleges In Bihar 2023
सारांश : Aadhar Card Per Loan Kaise Len
आशा करते हैं आज का आर्टिकल आपके लिए काफी लाभकारी होगा । यदि आपको भी पैसों की परेशानी थी तो इस आर्टिकल को पढ़ के आपकी समस्या खतम हो जायेगी । इस आर्टिकल में हमने आपको आधार कार्ड से लोन कैसे लें? कितना ब्याज दर लगेगा सारी जानकारी दी है। पोस्ट अच्छा लगा हो तो like ,comment, share ज़रूर करें।और रोजाना विजिट करें हमारी वेबसाइट dbcitanagar.com पर।