After Passed 12th Now Want To Become Teacher : 12वीं के बाद बनना चाहते है टीचर तो करें ये 2 साल वाला स्पेशल डिप्लोमा कोर्स, जानें पूरी प्रक्रिया

Neetu
By Neetu

नमस्कार दोस्तों कैसे आप सब । आप सभी का स्वागत है आज के आर्टिकल में। आज हम अपने आर्टिकल में After Passed 12th Now Want To Become Teacher के बारे में विस्तारपूर्वक बताने वाले हैं। यदि आपने भी अभी अभी 12वीं की परीक्षा पास की है, और टीचर बनना चाहते हैं,तो आज के आर्टिकल में हम ऐसे ही एक कोर्स के बारे में बताने वाले हैं जिसे करके आप 12वीं पास करने के बाद टीचर बन सकते हैं। पूरी जानकारी पाने के लिए आपको आर्टिकल के अन्त तक बने रहना होगा। तो आईए विस्तार से जानते हैं इस कोर्स के बारे में।

After Passed 12th Now Want To Become Teacher: Overview

आप सभी का तहे दिल से स्वागत है आज के आर्टिकल में। क्या आपने भी अभी अभी 12वीं पास की और 12वीं के बाद टीचर बनना चाहते हैं। परंतु आपको नहीं पता कि आपको टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आपको टीचर बनने के लिए Special BSTC Course जो कि 2 साल का डिप्लोमा है , उसे करना चाहिए। उसके लिए आपको कौन से दस्तावेज़ चाहिए। आवेदन करने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए। तो इन सभी ज़रूरी जानकारी को जानने के लिए आर्टिकल को आखरी तक पढ़ें।

Name of the ArticleAfter Passed 12th Now Want To Become Teacher
Type of ArticleCareer
Course NameSpecial BSTC
Duration of Course 2 Yrs
Mode of ApplicationOffline
Last Date of Application?14th June, 2024
Detailed Information of After Passed 12th Now Want To Become Teacher?Please Read the Article Completely

After Passed 12th Now Want To Become Teacher: Detailed information

ऐसे स्टूडेंट्स जो कि, 12वीं पास है और टीचर बनना चाहते है । उन्हें आज हम बताएंगे कि Spacial BSTC क्या होता है? Special BSTC और कुछ नहीं यह एक 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होता है , इसमे बच्चों को पढ़ाने के कौशल पर फोकस किया जाता है। तो हम ये बताना चाहते है कि 12वीं के बाद टीचर बनने के लिए आप ” 2 साल का स्पेशल डिप्लोमा ” कोर्स कर सकते हैं और सर्टिफिकेट पाकर टीचर बनने का सुनहरा मौका प्राप्त कर सकते है । हम,आपको आज के इस आर्टिकल मे विस्तार से After Passed 12th Now Want To Become Teacher के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे।

After Passed 12th Now Want To Become Teacher: Important Dates

इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको बताना चाहते हैं कि पूरे देश के कुल 717 कॉलेज में Special BSTC के 19,000 सीटों पर ऐडमिशन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरु कर दी गई है। इसमें आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है। आप इस स्पेशल कोर्स के लिए 31 मई 2024 से 14 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। 14 जून इसके आवेदन की आखरी तिथि है।

ये भी पढ़े :-

After Passed 12th Now Want To Become Teacher : Important Documents

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होने आवश्यक है,

  • प्रत्येक आवेदक व विद्यार्थी के पास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए।
  • उनकी हल ही की फोटो और हस्ताक्षर होने चाहिए।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • जाति प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • और दिव्यांग प्रमाण पत्र होना चाहिए आदि।

After Passed 12th Now Want To Become Teacher: Eligibility Criteria

आवेदन करने वाला किसी भी संस्थान द्वारा 12वीं में 50% अंको से पास होना चाहिए।
एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
आवेदनकर्ता शारिरिक एवम मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
सामाजिक कार्यो मे आगे रहने वाला होना चाहिए।

After Passed 12th Now Want To Become Teacher: सारांश

आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से After Passed 12th Now Want To Become Teacher के बारे मे विस्तार से बताया है । साथ ही हमने आपको विस्तार से स्पेशल BSTC कोर्स के बारे मे भी बताया है । ताकि आप आसानी से इस कोर्स मे ऐडमिशन ले सकें और 12वीं पास करने के बाद टीचर बनने के सपने को पूरा कर सकें । यदि आपको आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो लाइक कॉमेंट व शेयर करें। साथ ही ऐसे ही पोस्ट के लिए रोजाना विजिट करें हमारी वैबसाइट dbcitanagar.com पर।

Share This Article
Leave a comment