BGSYS Recruitment 2024 : Recruitment starts for 6570 posts, जाने कैसे करना होगा आवेदन?

admin
By admin

BGSYS Recruitment 2024 : Bihari सरकार ने युवाओं के लिए जबरदस्त आवेदन ले कर आप सभी के सामने प्रस्तुत हो गई है। B. Com, M. Com, CA व 12 वीं पास सभी विद्यार्थी जो अपना भविष्य लेखपाल सह आई.टी सहायक ” के पद पर बनाना चाहते है उनके लिए बिहार सरकार एक अच्छा अवसर ले कर प्रस्तुत है। BGSYS Recruitment 2024 के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस Article में बनें रहें।

आप सभी विद्यार्थीयों का हमारे इस Article में स्वागत है। BGSYS Recruitment 2024 के Notification के बारे में पूरे details में आप सभी को बतायेंगे। इसका प्रारंभ तिथि से ले कर अंतिम तिथि कब तक रखा गया है पूरी जानकारी आप सभी के साथ साझा करेंगे। आवेदन प्रक्रिया Online की जायेगी । सभी महत्वपूर्ण जानकारी को आपके समीक्ष रखेंगे। Article में बनें रहें।

BGSYS Recruitment 2024 – Overview

Post का नाम Bihar Lekhpal IT Sahayak
Article का नामBGSYS Recruitment 2024
Article TypeRecruitment
आवेदन संख्या 6,570 Vacancies
कौन आवेदन कर सकता हैभारतीय नागरिक
आवेदन प्रारंभ तिथि30th April, 2024 (New Date – 10th May, 2024 )
आवेदन अंतिम तिथि29th May , 2024 (New Date – 09th June, 2024 )
वेतन ₹20,000 Per Month
आवेदन प्रक्रियाOnline
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/biharprd/

Important Dates of BGSYS Recruitment 2024?

  • Recruitment advertisement will be released on – 12 April 2024
  • Online application process from – 30th April 2024 (11 am onwards) new date( May 10, 2024)
  • Last date to apply online : May 29, 2024 (till 5 pm) new date (09 June 2024)

Category Wise Fee Details of BGSYS Recruitment 2024?

CategoryMale Form feeFemale Form fee
UR / EWS / EBC / BC₹ 500 रुपय₹ 250 रुपय
ST / ST ( Bihar Domicle )₹ 250 रुपय₹ 250 रुपय
Female & PWD ₹ 250 रुपय₹ 250 रुपय

ये भी पढ़े :-

Category Wise Vacancy Details of BGSYS Recruitment 2024?

CategoryMale VacancyFemale VacancyTotal Vacancy
अनारक्षित / सामान्य वर्ग 1,068 5751,643 पद
आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग427230657 पद
अनुसूचित जाति8534601,313पद
अनुसूचित जनजाति8546131 पद
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग1,0685751,643 पद
पिछड़ा वर्ग4147691,183 पद
Total – 4,270 पदTotal – 2,300 पदTotal – 6,570 पद

How to Apply Online In BGSYS Recruitment 2024?

स्टेप 1 – पोेर्टल पर न्यू रजिस्ट्रैशन करें

  • Online Apply करने हेतु सब से पहले इसके Official Website के Home Page पर जाए
  • New Page खुल जायेगा।
  • Candidate Registration Option मिल जायेगा।
  • New Applicant Registration form खुल जायेगा जो इस प्रकार है-
  • ध्यानपूर्वक Registration From को Fillup करें।
  • Last में Submit के Option पर Click करें।
  • आपको Registration No. व Password मिल जायेगा। उसे संभाल कर रखे अपने पास।

स्टेप 2 – पोर्टल मे लॉगिन करें और ऑनलाइन आवेदन करें

  • Registration successfully होने के बाद Portal में Login करें,
  • Login करते आप के समक्ष इसका Application Form Open हो जायेगा, जिसे ध्यानपूर्वक भरे
  • जमीन के Documents को Scan कर के Upload करें।
  • Payment Online करें।
  • Submit पर Click कर आवेदन Receipt प्राप्त हो जायेगा Printout निकाल ले।
Official WebsiteClick Here
Apply NowClick Here
Official NoticeClick Here
Notice of Application Date ExpensionClick Here
Our HomeClick Here

सारांश – BGSYS Recruitment 2024

BGSYS Recruitment 2024 के बारे में विस्तार रूप से आप सभी को अपने Article के माध्यम से जानकारी दिये है। आसा करते है आप सभी को ये Article आसानी से समझ आया होगा। इसी प्रकार आप सभी के लिए नये -नये आर्टिकल लाते रहेंगे। जिसे आप सभी अपने समस्या का समाधान आसानी से कर सके। Article पसन्द आया हो तो Like, Share व Comment जरूर करें।

Share This Article
Leave a comment