Bihar Graduation Scholarship 50000 – Online Apply 2024 Application Form Open (Soon)

admin
By admin

Bihar Graduation Scholarship 50000 – बिहार राज्य में रहने वाली छात्राओं के लिए बिहार सरकार ने एक बहुत अच्छी योजना ले आई है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना है। इस योजना के तहत बिहार यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास करने वाली सभी छात्राओं को ₹50000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी। जिसे वो अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकें। Bihar Graduation Scholarship 50000 सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे इस अर्टिकले को End तक पढ़े।

आप सभी छात्राओं का हमारे इस अर्टिकले में स्वागत है। Bihar Graduation Scholarship 50000 Notification को जारी कर दिया गया है।आप सभी इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे , इसका प्रारंभ तिथि से ले कर अंतिम तिथि कब तक रखा गया है । इससे जुड़ी सारी जानकारी आप सभी के साथ साझा करेंगे। आइये आप सभी को विस्तार से बताते है।

Bihar Graduation Scholarship 50000 – Overview

Scholarship का नाममुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
राज्यBihar
अर्टिकले का नामBihar Graduation Scholarship 50000
Article TypeCareer
कौन- कौन आवेदन कर सकते है Graduation Passed Girls of Bihar
छात्रवृत्ति की राशि50,000
आवेदन की अवधिAnnounced Soon
Which Session 2019-22, 2020-23, 2021-24
आवेदन प्रक्रियाOnline
Official websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/

Required Eligibility For Bihar Graduation Scholarship 50000 :

आवेदन करने हेतु निम्नलिखित योग्यताओं की पूर्ति करें –

  • इस आवेदन का लाभ सिर्फ छात्राओं को प्राप्त होगा।
  • बिहार के यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुऐशन पास की हो।
  • छात्रा ने, 2019-22, 2020-23, 2021-24 मे ग्रेजुुऐशन पास की हो।

Required Documents For Bihar Graduation Scholarship 50000 :

  • Admit Card
  • Graduation Marks Sheet
  • Bank Account
  • Caste Certificates
  • Incom Certificates
  • Current Mobile Number
  • Email ID

ये भी पढ़े :-

How To Apply Online In Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply 2024?

  • Bihar Graduation Scholarship 50000 करने के लिए सब से पहले Official Website पर जाए ,
  • Home Page पर जाने के बाद Student Registration पर Click करें।
  • Student Registration Form आप सभी के सामने Open हो जायेगा जिसे ध्यान पूर्वक भरें।
  • मागे गए सभी दस्तावेजों को सही-सही Fillup करें।
  • Scan कर सभी दस्तावेजों को Upload करें।
  • Submit पर Click कर दे।
  • Printout निकल कर रख ले संभाल कर।

List Name Check : Bihar Graduation Scholarship 50000

अगर आप लोग अपना नाम लिस्ट में चेक करना चाह रहे है तो मैं आपलोग को निचे में स्टेप by स्टेप बताया हु, कृपया आप उसे अच्छा से पढ़ ले, ताकि आप खुद से अपना नाम चेक कर सक।

  • लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होग।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको Report + tab पर क्लिक करना होग।
  • उसके बाद आपको List of Eligible Students का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दे।
  • अब आपके सामने के नया पेज खोलेगा, उसमे आप अपना डिटेल्स दाल दे।
  • डिटेल्स डालने के बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • अब आपके शामे एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको रिजल्ट को अपलोड किया जाने का स्टेट्स दिखा दिया जायेग।
  • इस तरह से आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर पाएंगे।
Official WebsiteClick Here
Apply NowClick Here  ( Link Will Active Soon ) 
Acknowledgement  DownloadClick Here  ( Link Will Active Soon ) 
Applicant LoginClick Here  ( Link Will Active Soon ) 
Forget User Id and PasswordClick Here  ( Link Will Active Soon ) 
Direct Link To Check Result Upload StatusClick Here ( Link Will Active Soon )
Our HomeClick Here

सारांश :

Bihar Graduation Scholarship 50000 के बारे में विस्तार रूप से आप सभी को अपने Article के माध्यम से जानकारी दिये है। आसा करते है आप सभी को ये Article आसानी से समझ आया होगा। इसी प्रकार आप सभी के लिए विभिन्न प्रकार के आर्टिकल लाते रहेंगे। जिसे आप सभी अपने समस्या का समाधान आसानी से कर सके। Article पसन्द आया हो तो Like, Share व Comment जरूर करें।

Share This Article
Leave a comment