Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024 Online Apply, 6570 Vacancies, Eligibility Criteria, Last Date 

admin
By admin

Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024: नमस्कार साथियों आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट पर, जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हम आपको हमेशा नई नई भर्तियों के बारे में अपडेट देते रहते हैं तो आज भी हम लाए हैं आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का एक और सुनहरा मौका।

हम बात कर रहे हैं Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024। जो भी युवा या युवति इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं या जिनको इस भर्ती का इंतजार था उनके लिए हम लाए है इस पद से जुड़े महत्वपूर्ण जनकारिया उधारण के तौर पर बिहार लेखपाल आईटी सहायक भर्ती में आप कैसे आवेदन कर सकते हैं, क्या वैकेंसी की प्रक्रिया है, कब शुरू होगी या इस पद के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए। आइए जानते हैं सभी जानकारी को विस्तार से

शुरू करने से पहले बता दूं अगर आप भी बिहार से जुड़ें हर एक अपडेट जैसे बिहार जॉब, एडमिशन, एडमिट कार्ड या रिजल्ट स्कॉलरशिप आदि की जानकारी चाहिए तो हमारी वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करें.

Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024 – Overview

Post का नामBihar Lekhpal IT Sahayak
अर्टिकले का नामBihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024
Article TypeRecruitment
आवेदन प्रारंभ तिथि30th April, 2024 
New Date : 10th May, 2024
आवेदन अंतिम तिथि29th May, 2024 ( शाम के 5 बजे तक )
New Date : 09th June, 2024
आवेदन का Total No6,570
आवेदन प्रक्रियाOnline
Mode of SelectionComputer Based Test ( CBT )
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/

Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024 की महत्तवपूर्ण जानकारी

Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024 में कुल पदो की संख्या 6570 है जिनमें से पुरुषों के लिए 4270 तथा महिलाओं के लिए 2300 पद शामिल किये गये हैं। इस पद के लिए आवेदन 30 अप्रैल से 29 मई तक रखा गया है यानि 29 मई रविवार की अंतिम तिथि है। Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024 की आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन राखी गई है, आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.state.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमे उम्मीदवारों का चयन (सीबीटी) कंप्यूटर आधारित टेस्ट के द्वारा जाएगा।

Educational Qualification : Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024

Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti में आवेदन करने के लिए –

  • बी.कॉम/ एम.कॉम/ सीए इंटर
  • सीए इंटर शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र रखने वाले अभ्यर्थी को प्रथमिकता दी जाएगी।

Age Limit : Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024

Minimum age 21 Years
Maximum age45 Years
EWS/UR ( Female) 48 Years
Maximum agr limit (BC/ EBC)48 Years
Maximum agr limit (SC/ST)50 Years
10 years relaxation in age for Divyang (PH) candidate.

Application Fee : Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024

Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024 में महिला एवं पुरुष के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग रखा गया है
GEN/ EWS/BC/EBC पुरुष के लिए 500/- एवं महिला के लिए 250/- लगेगा और वही SC/ST/PH (BIHAR) महिला एवं पुरुष के लिए 250/- लगेगा. Other State male candidate के लिए 500/- एवं महिला के लिए 250/.

CategoryMaleFemale
GEN/ EWS/BC/EBC500/250/
SC/ST/PH (BIHAR)250/ 250/
Other State candidate500/250/

ये भी पढ़े: ICSE Results 2024 Date : ICSE Board इस दिन करेगा 10 वीं व 12 वीं का result जारी, ऐसे चेक करे result

आवेदन कैसे करे : Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024

Step 1 : सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.state.bihar.gov.in पर जाएं।
Step 2 : आवेदन करने से पहले सब कुछ ध्यान से पढ़े।
Step 3 : उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें आपका आवेदन पत्र खुल जाएगा।
Step 4 : अपने नाम और जन्म तिथि साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कर के आवेदन पत्र भरे।
Step 5: उसके बाद अपनी जरूरी दस्तावजे, फोटो एवं हस्ताक्षर की कॉपी स्कैन करके अपलोड करें।
Step 6 : अब आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें पर क्लिक करें।
Step 7 : सफलतापूर्व सबमिशन के बाद आप अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें एवं प्रिंट करा के रख लें।

Notice of Application Date ExpensionClick Here
Apply Online Click Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सारांश : Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024

इस आर्टिकल के द्वारा हमने आप सभी को Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है | हमारे इस आर्टिकल को पढ़ कर अपने समस्या का निवारण करें | उम्मीद करते है आप सभी को हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा | हमारे इस आर्टिकल को like, share, व comment करे |

Share This Article
Leave a comment