Bike Insurance Online Kaise Kare : घर बैठे मिनटो मे करे अपना Bike Insurance, जाने कैसे करें ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस

admin
By admin

Bike Insurance Online Kaise Kare : क्या आप लोगों के पास भी बाइक है, और आप भी एक बाइक राईडर है तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत लाभकारी है। क्या आप भी अपनी बाईक का इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं, वो भी बिना किसी भाग दौड़ के तो हमारा आज का यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमे हम, आज आपको विस्तार से यह बताएंगे कि ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस कैसे करें।

Bike Insurance Online Kaise Kare : Overview

यदि आप भी तैयार हैं अपनी बाइक का इंश्योरेंस करवाने के लिए। तो आज हम इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देंगे। ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस करने के लिए आपको अपने साथ बाइक का Registration number रखना होगा।

Name of the ArticleBike Insurance Online Kaise Kare?
Type of ArticleTrending
ModeOnline
Charges of Bike Insurance Online ?As Per Applicable.
Detailed Information of Bike Insurance Online Kaise Kare? Please Read The Article Completely.

Bike Insurance Online Kaise Kare: Apps For Online Bike Insurance

आज के ऑनलाइन के दौर में हर सुविधा का लाभ घर बैठें उठाया जा सकता है ऐसे ही ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस के लिए भी कई सारे ऐसे एप हैं जिससे आप ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस कर सकते हैं।

List Of Online Aap

  • Phonepay App
  • paytm App
  • policy Bazaar App
  • Acko App
  • Google pay App
  • Digit App

ये भी पढ़े :-

Bike Insurance Online Kaise Kare : Important Documents

बाइक इंश्योरेंस कराने के समय आपको अपने पास कुछ निम्नलिखित दस्तावेज़ रखने होंगे।

  • बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए।
  • आधार कार्ड होना चाहिए।
  • पेमेंट करने के लिए (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड एंड UPI)

Bike Insurance Online Kaise Kare: Online Process of Bike Insurance

ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस कराने के लिए आपको निम्नलिखित स्टैप्स फॉलो करने पड़ेंगे

  • Bike Insurance Online Kaise Kare के लिए सबसे पहले आप जिस भी एप द्वारा इंश्योरेंस करना चाहते हैं उसे डाउनलोड करलें।
  • डाउनलोड करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा ।
  • उसके बाद आपको अपना बाईक नंबर डालना होगा और सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आप जैसे ही सर्च बटन पर क्लीक करेंगे क्लिक वैसे ही आपके सामने एप द्वारा आपके बाईक की जानकारी दिखा दी जायेगी ।
  • उसके बाद आपको plan चुनना होगा और continue के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • उसके बाद आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारीयो को एप में भरना होगा और Continue के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लीक करने के बाद आपके सामने payment का पेज़ खुलेगा।
  • payment करने के लिए आप जिस mathod का प्रयोग करना चाहते हैं उसका प्रयोग करके payment कर दें।
  • payment करके continue के बटन पर क्लीक करें।
  • उसके बाद download के बटन पर क्लीक करके अपनी रसीद को डाउनलोड करलें।

List of Top 10 Polytechnic Colleges In Bihar 2023

सारांश Bike Insurance Online Kaise Kare:

आशा करते हैं आज का आर्टिकल आप लोगो के लिए लाभदायक होगा। आज हमने आपको online bike insurance kese kare उसकी पूरी विस्तृत जानकारी दी। यदि आपको आज का आर्टिकल अच्छा लगा तो like,comment,share ज़रूर करें और ऐसी ही uniqe पोस्ट के लिए रोजाना विजिट करें हमारी वैबसाइट dbcitanagar.com पर।

Share This Article
Leave a comment