Indian Army TES 52 Recruitment 2024 : आप सभी का तहे दिल से स्वागत है आज के आर्टिकल में हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लाए हैं अच्छी नौकरी पाने का सुनेहरा मौका। तो जो भी हमारा आर्टिकल रोज पढ़ता है और इससे उसे लाभ होता है वो अपने अन्य दोस्तो को भी हमारे वैबसाइट का लिंक शेयर करें ताकि वो भी आपकी तरह सरकारी नौकरी और दुनिया में चल रही खबरों की जानकारी रखें।आइए जानते हैं आज का आर्टिकल विस्तार से।
Indian Army TES 52 Recruitment 2024 : Overview
Exam conducting organization | Indian Army |
Name of the post | Indian Army TES 52 Recruitment 2024 |
Indian army TES 52 vacancies | 90 |
Mode of application | Online |
Type of Article | Recruitment |
Start date to apply | May 13, 2024 |
Last date to apply | June 13, 2024 |
Indian Army TES Salary | Rs.56,100-1,77,500 in Level 10 |
Location of the job | All over India |
Indian Army TES 52 Selection Process | Shortlisting of applicants SSB process Physical fitness |
Course joining date | Jan 2025 |
Official website of Indian Army TES 52 recruitment 2024 | https://joinindianarmy.nic.in |
Indian Army TES 52 Recruitment 2024: आवेदन की तिथि (Important Dates)
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर लाए आपके लिए सरकारी नौकरी का सुनेहरा मौका। जो भी उम्मीदवार आर्मी TES 52 का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए अच्छी खबर आ गई है क्योंकि भारतीय सेना द्वारा TES 52 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तिथि 13 मई 2024 से 13 जून 2024 तक निर्धारित की गई है । आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून 2024 है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए आवेदन लिंक 13 मई 2024 को खुल जाएगा। आपको आर्टिकल के अंत में आवेदन लिंक नीचे जाएगा जिसकी मदद से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Indian Army TES 52 Recruitment 2024: Application Fees
Indian Army TES 52 Recruitment 2024: में आवेदन पत्र को भरने का किसी भी वर्ग से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा क्योंकि आवेदन निःशुल्क हैं।
Category | Application Fee |
---|---|
General & OBC | Rs. 0/- |
SC & ST | Rs. 0/- |
Indian Army TES 52 Recruitment 2024: Important Documents
Indian Army TES 52 Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मूल मार्कशीट होनी चाहिए।
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, या आई कार्ड होना चाहिए।
- निवास प्रमाणपत्र होना चहिए।
Indian Army TES 52 Recruitment 2024: Eligibility Criteria
Nationality
- एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- भारत सरकार से पात्रता प्रमाणपत्र प्राप्तकर्ता है।
- शारिरिक एवम मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
- सामाजिक कार्यो मे आगे रहने वाला होना चाहिए।
- मौलिक अधिकारों की पहचान होनी चाहिए।
- मौलिक अधिकारों की रक्षा व सम्मान करने वाला होना चाहिए।
Educational Qualification
- Indian Army TES 52 Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हर विषय में कम से कम 60% अंकों से पास होना चाहिए।
- इसी के साथ साथ उम्मीदवारों को Physics, Chemistry, Maths में कम से कम 60% अंकों के साथ 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले को 2024 JEE परीक्षाओं में शामिल होना होगा।
Marital Status
Indian Army TES 52 Recruitment 2024 में आवेदन करने वाला व्यक्ति अविवाहित होना चाहिए।
Indian Army TES 52 Recruitment 2024:Age Limit
Indian Army TES 52 Recruitment 2024 में आवेदन करने वाली आवेदको की आयु सीमा निम्न अनुसार होनी चाहिए:
- न्यूनतम आयु सीमा – 16 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा – 19 वर्ष
ये भी पढ़े :-
- Parivahan Vibhag Conductor Vacancy 2024
- Patna Civil Court PLV Vacancy 2024
- Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024
- Bihar STET Exam Date 2024
- Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2024 Online Apply
- PPU UG Admission 2024-28 Online Apply For B. A, B. Sc & B. Com
Indian Army TES 52 Recruitment 2024: Process Of Selection
- Indian Army TES 52 Recruitment 2024 में रक्षा मंत्रालय में एकीकृत समूह द्वारा तय किए गए कट-ऑफ के अनुसार आवेदकों को छाट कर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा।
- उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार ( Interview) द्वारा किया जायेगा।
- आखिर में, सैन्य दिशानिर्देशों के अनुसार Medical Checkup किया जायेगा।
Indian Army TES 52 Recruitment 2024:How To Apply online
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, https://join Indianarmy.nic.in
- उसके बाद साइट खुलने पर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आवेदन पत्र में मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
- अपनी सारी जानकारियां भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करने से पहले एक बार दुबारा अपने द्वारा दी गई जानकारियों को ध्यान से पढ़े ।
- सबमिट बटन पर क्लिक कारने के बाद उसमें मांगी गई सभी ज़रूरी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करें।
- उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिट होने के बाद रिसिप्ट को डाउनलोड कर लें या उसका प्रिंटआउट निकलवा लें ।
Important Links
Official Website | Click Here |
Apply Now | Click Here |
Our Home | Click Here |
Indian Army TES 52 Recruitment 2024: सारांश
आशा करते हैं आज k आर्टिकल आपके लिए सहायक होगा। जिन छात्रों को भारतीय सेना में भर्ती होने का जुनून है और वे भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं, तो उनके लिए आज का आर्टिकल अपना सपना पूरा करने का सबसे महत्त्वपूर्ण आर्टिकल है । ऐसी ही नई नई भर्तियों के बारे में जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ और रोजाना विजिट करें हमारी वैबसाइट पर dbcitanag.com ।