कैसे हैं आपसब स्वागत हैं आप सबका हमारे वेबसाइट पर आज हम लाए हैं 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर जी हा हम बात कर रहे हैं Patna Civil Court PLV Vacancy 2024 जो कि बिहार पटना सिविल कोर्ट के द्वारा PLV के पदों पर नई भर्ती निकाली गई है । यदि आप भी 10वीं पास कर चुके हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो अंत तक बने रहिए हमारे साथ।
Patna Civil Court PLV Vacancy 2024: Overview
नमस्कार दोस्तों, हम इस आर्टिकल में आप सभी को Patna Civil Court PLV Vacancy 2024 की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इसका Official website https://patna.dcourts.gov.in/ है । इस आर्टिकल के अंत तक आप सभी के सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे । कैसे आवेदन करना है, आवेदन शुल्क क्या लगेगा इत्यादि सभी की संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जायेगी तो शुरू करते हैं आज का आर्टिकल।
Name of the Article | Patna Civil Court PLV Vacancy 2024 |
Type of Article | Recruitment |
Who Can Apply? | Every 10th Passed Applicant of India Can Apply. |
Salary | 500 Rs Per Day |
Mode of Application? | Offline |
Total Posts | 350 Posts |
Application Starts From | 01st May, 2024 |
Last Date of Application | 10th May, 2024 |
Official Website | https://patna.dcourts.gov.in/ |
Patna Civil Court PLV Vacancy 2024: Important Dates
सभी आवेदकों को बता दे कि Patna Civil Court PLV Vacancy 2024 तहत कुल 350 रिक्त सीटों पर भर्ती की जायेगी। इस बार आवेदन की प्रक्रिया offline mode मे रखी गई है। इसका Official website https://patna.dcourts.gov.in/ है । तो सभी आवेदकों को फॉर्म भर कर अपने सभी दस्तावेज लगा के जमा करना होगा । आवेदन की तिथि 1मई 2024 से लेके 10मई 2024 तक की है। 10मई 2024आवेदन की अंतिम तिथि है कृपया इस तारीख से पहले अपना आवेदन पत्र जमा करा दें।
- Apply Start Date – 1/05/2024
- Apply Last Date – 10/05/2024
ये भी पढ़े :- UPSSSC Junior Engineer Recruitment 2024 – Apply Online
Patna Civil Court PLV Vacancy 2024 Details
पटना सिविल कोर्ट PLV भर्ती में कुल पदों की संख्या 350 है और 350 पदों को 5 गांवों में विभाजित कर दिया गया है। विभाजित सीटो की संख्या हम आपको नीचे दिए कॉलम के ज़रिए समझाना चाहते हैं।
विधिक सेवा प्राधिकार के नाम | पदों की संख्या |
जिला विधिक सेवा प्राधिकार | पटना- 100 |
विधिक सेवा प्राधिकार | पटना सिटी-50 |
विधिक सेवा प्राधिकार | दानापुर- 50 |
विधिक सेवा प्राधिकार | बाढ़- 50 |
विधि से प्राधिकार | मसौढ़ी- 50 |
विधि से आपराधिक | पालीगंज- 50 |
कुल पदों की संख्या | 350 पद |
ये भी पढ़े :-
Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024
Bihar STET Exam Date 2024
Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2024 Online Apply
Water Resources Department Vacancy 2024
PPU UG Admission 2024-28 Online Apply For B. A, B. Sc & B. Com
Patna Civil Court PLV Vacancy 2024: Eligibility Criteria
Patna Civil Court PLV Vacancy 2024 मे आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:-
EDUCATIONAL QUALIFICATION
पटना सिविल कोर्ट पी.एल.वी वैकेंसी 2024 आवेदन करने के लिए आवेदक काम से काम 10वीं पास होना चहिए।
अन्य पात्र मापदंड
- आवेदक, भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो
- चरित्रवान होना चाहिए।
- समाज कल्याण व समाज सेवा के प्रति समर्पित होना चाहिए आदि।
- किसी आपराधिक मामले का आरोपी या दोष सिद्ध ना हो |
Age Limit
कम से कम 18 वर्ष
Age Relaxation Application As Per Notification Rules.
Patna Civil Court PLV Vacancy 2024: Application Fees
बहुत से आवेदक ऐसे है जो अधिक आवेदन शुल्क के कारण आवेदन नहीं कर पाते हैं परंतु इस बार आपको आवेदन शुल्क की चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि इस बार आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा आवेदन पत्र निःशुल्क है।
Category | Fee |
BC/EBC/EWS | 00/- |
SC/ST/PH | 00/- |
Patna Civil Court PLV Vacancy 2024 : How to apply
सभी इच्छुक आवेदक व उम्मीदवार जो कि, इस भर्ती मे आवेदन करना चाहते है वो उम्मीदवार आसानी से ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- Number 1- Patna Civil Court PLV Vacancy 2024 में, ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Advertisement को डाउनलोड करना होगा ।
- Number 2 – प्रिंट करने के बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा।
- Number 3 – मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रतियो को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
- Number 4 – सभी दस्तावेजो को एक सफेद लिफाफे में सुरक्षित रखना होगा और लिफाफे के ऊपर ही आपको पंचायत व ब्लॉक का नाम स्पष्ट लिखना होगा ।
- Number 5 – अन्त में, आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को इस पते – सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय,पटना, पिन – 800004 के परिसर कार्लायलो के हाथो – हाथ 10 मई, 2024 तक जमा करना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
Important Links
Official Notice | Click Here |
Our Home | Click Here |
सारांश : Patna Civil Court PLV Vacancy 2024
हमारे वे सभी युवा जो कि, पटना सिविल कोर्ट मे ” पारा विधिक स्वंय सेवक ” के पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते है उन्हें हमने इस आर्टिकल मे विस्तार से ना केवल Patna Civil Court PLV Vacancy 2024 के बारे मे बताया गया है । हम उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा