कमाल के फीचर्स के साथ कम बजट वाले लोगो के लिए Realme ने ले कर आया यह Realme 9i 5G Smartphon

Sanket
By Sanket

गरीबों के मसीहा बन के कमाल के फीचर्स के साथ कब बजट वाले लोगो के लिए Realme ने ले कर आया यह Realme 9i 5G Smartphon जिसमे 5G नेटवर्क कनेक्शन के साथ कमल का फीचर्स दिया गया है Realme कंपनी आपने ग्राहकों को कम बजट में 5G नेटवर्क कनेक्शन के साथ लाता रहता है इस स्मार्टफोन में 5000 mAh बैटरी के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया है और MediaTek Dimensity 810 MT6833 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया गया है इस 5G स्मार्टफोन में।

Realme 9i 5G Smartphon Specifications & Features :

Realme 9i 5G Smartphon Processor

आइए इस 5G Smartphon के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जान लेते है कम बजट में कमाल का फीचर्स Realme ने इस फोन में दिया है एंड्रॉयड वर्जन 12 के साथ launch हुआ इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 MT6833 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया गया है इसके साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया है 6 Gb रैम के साथ 128 Gb स्टोरेज भी दी गई है इस Realme 9i 5G Smartphon में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है ब्लूटूथ v5.2 वजन दी गई है।

BrandRealme
Model9i 5G
ProcessorMediaTek Dimensity 810 MT6833
Primary Camera50 MP + 2 MP + 2 MP
Operating SystemAndroid v12
Screen Size6.6 inches (16.76 cm)
Battery5000 mAh
Display TypeIPS LCD
Refresh Rate90 Hz
Weight187 grams
RAM6 GB

Realme 9i 5G Smartphon Camera quality :

Realme 9i 5G Smartphon Camera

Realme 9i 5G Smartphon में कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप जिस फोटो क्वालिटी जबरदस्त हो रही है 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और दूसरा 2 मेगापिक्सल Depth Camera + 2 मेगापिक्सल Macro Camera दी गई है OIS कंट्रोल के साथ वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसे आप 30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

ये भी पढ़े :-

Realme 9i 5G Smartphon Display :

Realme 9i 5G Smartphon Display

Realme 9i 5G Smartphon में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्पले दिया गया 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 400 nits का पीक ब्राइटनेसभी दी गई है 1080 x 2408 px (FHD+) Resolution दिया गया है 90.4% स्क्रीन to Body Ratio के साथ 400 ppi पिक्सेल डेंसिटी दिया गया है।

Realme 9i 5G Smartphon Battery and RAM & Storage :

Realme 9i 5G Smartphon Battery

इस स्मार्टफोन Realme 9i 5G Smartphon को लंबे समय तक चलने के लिए इस फोन में 5000 mAh का तगड़ा बैटरी बैकअप दी गई है इसके साथ 18W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है जो को USB Type C केबल के साथ है। Realme 9i 5G Smartphon में दो अलग-अलग रैम वेरिएंट दिया गया है 4Gb + 6Gb और 64Gb+ 128 Gb स्टोरेज दिया गया है।

ये भी पढ़े :-

Realme 9i 5G Smartphon Price :

इस Realme 9i 5G Smartphon का कीमत की बात करते तो यह स्मार्टफोन अलग-अलग रैम और स्टोरेज के ऊपर अलग-अलग प्राइस रखा गया है स्टार्टिंग प्राइस 4 Gb रैम के साथ 64 Gb स्टोरेज मात्र 14,999 रुपया कीमत रखी गई है और ये स्मार्टफोन में आपको Flipkart पर आसानी से मिल जायेगी यह आपको बैंक ऑफर भी देखने को मिलेगा।

Share This Article
Leave a comment