Samsung कंपनी ने ला दिया मात्र 11,999 में अपना नई 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy F15 जाने इसकी फीचर्स

Sanket
By Sanket

Samsung कंपनी ने ला दिया मात्र 11,999 में आपन 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy F15 गरीबों के लिए बहुत ही लाभदायद साबित होने वाला है यह 5G स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुआ है ये स्मार्टफोन इंडिया के मार्केट में इस फोन में MediaTek Dimensity 6100 Plus का चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है इसके साथ 128 Gb स्टोरेज भी मिलने वाला है।

Samsung Galaxy F15 Specifications & Features :

Samsung Galaxy F15 Processor

Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन Features और Specifications के बारे में बात करते तो यह फोन Android version 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच हुआ था, इसमें MediaTek Dimensity 6100 Plus का चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है 6000 mAh का बैटरी बैकअप भी दिया गया है 50 मेगापिक्सल का रियल कैमरा दिया गया है इसमें 5G नेटवर्क कनेक्शन भी दिया गया है साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है यह फोन आपको तीन कलर में देखने को मिलेगा इस फोन और भी कई सारी फीचर्स मौजूद है।

BrandSamsung
ModelGalaxy F15 5G
ProcessorMediaTek Dimensity 6100 Plus
Operating SystemAndroid version 14
Primary Camera50 MP + 5 MP + 2 MP
Screen Size6.5 inches (16.51 cm)
Battery6000 mAh
Display TypeSuper AMOLED
Refresh Rate90 Hz
Weight217 grams
Fingerprint Sensor PositionSide

Samsung Galaxy F15 Display :

Samsung Galaxy F15 Display

Samsung Galaxy F15 5G Smartphon के डिस्प्ले के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच Super AMOLED डिस्पले दिया गया है 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 800 nits का Peak Brightness दिया गया है 1080 x 2340 px (FHD+) Resolution दिया गया है।

ये भी पढ़े :-

Samsung Galaxy F15 Camera quality :

Samsung Galaxy F15 Camera

इस 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy F15 कैमरा के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दी गई है और दूसरा 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा तीसरा 2 मेगापिक्सल Macro कैमरा OIS कंट्रोल के साथ दिया गया है वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy F15 Battery and RAM & Storage :

Samsung Galaxy F15 RAM ROM

Samsung Galaxy F15 5G Smartphon में 6000 का तगड़ा पावरफुल बैटरी बैकअप दिया है उसके साथ 25W का फास्ट क्विक चार्जर दिया गया है इस स्मार्टफोन Samsung Galaxy F15 में तीन अलग अलग रैम वेरिएंट दिया गया है 4Gb + 6Gb + 8Gb दी गई है 128 Gb स्टोरेज दिया गया है Expandable Memory 1 Tb तक दिया गया है।

ये भी पढ़े :-

Samsung Galaxy F15 Price :

इस फोन Samsung Galaxy F15 का प्राइस अलग अलग रैम वेरिएंट पर अलग अलग price रखी गई है स्टार्टिंग प्राइस 11,999 रखा गया है इसमें आपको डिस्काउंट भी दिया जायेगा।

Share This Article
Leave a comment