DSLR को टक्कर दे रहा है यह वीवो 5G Smartphone Vivo V30 Pro कैमरा के मामले में जाने क्या है फीचर्स

Sanket
By Sanket

हाल ही में वीवो किया था आपने एक न्यू 5G स्मार्टफोन जो को कैमरा के मामले में DSLR को दे रहा है टक्कर इस Vivo V30 Pro फोन का लुक जब्दस्त दिया है Vivo कंपनी वाले ने 5000 mAh का बैटरी भी दिया गया है MediaTek Dimensity 8200 MT6896Z चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है इसके साथ 6.78 इंच का डिस्पले भी दिया गया है।

Vivo V30 Pro Specifications & Features :

इस स्मार्टफोन के Features और Specifications के बारे में बात करते तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 MT6896Z चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है Android version 14 के साथ लॉन्च किया गया था इस Vivo V30 Pro 5G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है इस फोन में IP54 रेटिंग दिया गया है इस स्मार्टफोन का लुक बहुत अमेजिंग दिया गया है इसमें 5G नेटवर्क कनेक्शन दिया गया है।

Brand Vivo
ModelV30 Pro 5G
ProcessorMediaTek Dimensity 8200 MT6896Z
Operating SystemAndroid version 14
Battery5000 mAh
RAM8 Gb
IP54
Refresh Rate120 Hz
Screen Size6.78 inches (17.22 cm)
Custom UIFuntouch OS
Display TypeAMOLED

Vivo V30 Pro Camera Quality :

Vivo V30 Pro Camera

इस फोन की Vivo V30 Pro 5G कैमरा Quality के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन का कैमरा DLSR को टक्कर से रहा है इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दी गई है और दूसरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है तीसरा कैमरा भी 50 मेगापिक्सल Telephoto कैमरा दिया गया है Smart Aura Light दिया गया है वही फ्रंट कैमरा की बात करें तो फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। दिए आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।

ये भी पढ़े :-

Vivo V30 Pro Display :

Vivo V30 Pro Display

Vivo V30 Pro 5G इस फोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्पले दिया गया है 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2800 nits का Peak Brightness दिया गया है HDR 10+ सपोर्ट दिया गया है 1260 x 2800 px (FHD+) Resolution दिया गया है Mali-G610 MC60 ग्राफिक्स दिया गया है।

Vivo V30 Pro Battery and RAM & Storage :

इस स्मार्टफोन में 5000 mAh का Powerfull बैटरी बैकअप दिया गया 80W के फास्ट चार्जर के साथ जो 48 मिनिट में 1000% फुल चार्ज कर देता है इस Vivo V30 Pro 5G में दो अलग-अलग रैम वेरिएंट दिया गया है 8Gb रैम के साथ 256 Gb स्टोरेज और 12 Gb रैम के साथ 512 Gb स्टोरेज दिया गया है।

ये भी पढ़े :-

Vivo V30 Pro Price :

इस स्मार्टफोन Vivo V30 Pro 5G का प्राइस 42,999 रुपया रखी गई है 8 Gb रैम के साथ 256 Gb स्टोरेज इस आपको बैंक ऑफर भी देखने को मिलने वाला है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment