BSC Nursing Admission Form 2024-25 के लिए राजस्थान आयुर्वैदिक नर्सिंग परिषद जयपुर की Official Website के माध्यम से Notification जारी किया गया है। वे सभी विद्यार्थी जो BSC Nursing Admission Form 2024-25 को भरना चाहते है तो हमारे इस Article के साथ बनें रहे ताकि सम्पूर्ण रूप से आप तक जानकारी पहुँचा सकें।
आप सभी विद्यार्थीयों का हमारे इस Article में स्वागत है। BSC Nursing Admission Form 2024-25 के Notification के बारे में पूरे details में आप सभी को बतायेंगे। इसका प्रारंभ तिथि से ले कर अंतिम तिथि कब तक रखा गया है पूरी जानकारी आप सभी के साथ साझा करेंगे। आवेदन प्रक्रिया Offline की जायेगी । सभी महत्वपूर्ण जानकारी को आपके समीक्ष रखेंगे। Article में बनें रहें।
BSC Nursing Admission Form 2024-25 – Overview
Post का नाम | Ayurvedic Pharmacy and B.Sc Nursing |
अर्टिकल का नाम | BSC Nursing Admission Form 2024-25 |
अर्टिकल Type | Admission |
आवेदन प्रारंभ तिथि | Application is Open |
आवेदन अंतिम तिथि | 10 June, 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | Offline |
Official Website | https://health.rajasthan.gov.in/ |
Important Dates of BSC Nursing Admission Form 2024-25 :
- आवेदन करने का प्रारंभ तिथि – Application is Open
- आवेदन करने का अंतिम तिथि – 10 June, 2024
- आवेदन करने का प्रक्रिया – Offline
ये भी पढ़े :-
- Patna Civil Court PLV Vacancy 2024
- Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024
- Bihar STET Exam Date 2024
- Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2024 Online Apply
- Water Resources Department Vacancy 2024
- PPU UG Admission 2024-28 Online Apply For B. A, B. Sc & B. Com
B.Sc Nursing Admission Form 2024-25 Eligibility :
- विद्यार्थीयों को 12 वीं पास होना अनिवार्य है । किसी भी Board से परीक्षा पास होने चाहिए।
- विद्यार्थी का उम्र 31 दिसंबर 2024 को 17 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
Selection Process for B.Sc Nursing Admission Form 2024 25 :
- विद्यार्थीयों का Selection Senior Secondary परीक्षा मे मिला अंक के ऊपर Merit होगा।
- उम्मीदवारों के प्रवेश हेतु आरक्षण राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमानुसार होगा।
- आरक्षण वर्ग के छात्र-छात्राओं से Seat बचने पर सामान्य वर्ग से प्रवेश दिए जा सकेंगे।
B.Sc Nursing Admission Form 2024 25 Application Fee :
आयुर्वैदिक फार्मेसी एवं बीएससी नर्सिंग एडमिशन शुल्क :
- सामान्य वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर होते है इसलिए अति पिछड़ी जाति के लिए आवेदन शुल्क ₹1200 रखा गया है।
- जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 रखा गया है।
- आवेदन शुल्क Offline जमा देना होगा।
How to fill the application of B.Sc Nursing Admission Form 2024 25?
सभी Steps को Follow करें :
- सब से पहले राजस्थान आयुर्वैदिक नर्सिंग परिषद जयपुर की Official Website पर जाए।
- Update के Option पर आप सभी Click करें।
- Admission 2024-2025 के Notification को Download करें।
- Application Form का Printout निकालवा ले।
- सभी दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक भरे और Photo Copy के साथ अटैच करें।
- डाक के द्वारा आवेदन 10 जून 2024 शाम 5:00 से पहले निर्धारित पते पर भेज दे।
- आवेदन From का Printout अपने पास एक Copy रख ले।
Important Links
Official Website | Click Here |
Official Notice | Click Here |
Our Home | Click Here |
सारांश- B.Sc Nursing Admission Form 2024-25
B.Sc Nursing Admission Form 2024-25 के बारे में विस्तार रूप से आप सभी को अपने Article के माध्यम से जानकारी दिये है। आसा करते है आप सभी को ये Article आसानी से समझ आया होगा। इसी प्रकार आप सभी के लिए नये -नये आर्टिकल लाते रहेंगे। जिसे आप सभी अपने समस्या का समाधान आसानी से कर सके। Article पसन्द आया हो तो Like, Share व Comment जरूर करें