BA Ke Baad Kya Kare : बीए करने के साथ हाई सैलरी के साथ पाना चाहते है मनचाही नौकरी तो जाने क्या है बेस्ट ऑप्शन

Neetu
By Neetu

BA Ke Baad Kya Kare : क्या आप भी बी.ए की पढ़ाई कर रहे है या कर चुके हैं और परेशान हैं कि आगे क्या करेंगे तो आपको बिल्कुल भी चिन्ता करने की जरूरत नहीं है । आज हम, आपको अपने इस आर्टिकल ke द्वारा इसी के बारे में बताने वाले हैं कि, BA Ke Baad Kya Kare और इसकी पूरी विस्तृत जानकारी पाने के लिए आपको हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा ।

BA Ke Baad Kya Kare : Overview

आपका आज के आर्टिकल मे आप सभी का तहे दिल से स्वागत करते हैं। आज हम, आपको इस आर्टिकल में ना केवल BA Ke Baad Kya Kare उसके बारे मे विस्तार से बतायेगें बल्कि हम, आपको यह भी बताने वाले हैं कि बी.ए करने के बाद कौन कौन से कोर्सेज करने चाहिए । तो BA कर रहे हैं या कर चुके हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है।

Name of the ArticleBA Ke Baad Kya Kare?
Type of ArticleCareer
Article Useful ForAll of Us

BA Ke Baad Kya Kare: BA के बाद कर सकते हैं ये कोर्सेस और ले सकते हैं डिग्री

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आर्टिकल और डिग्री के बारे में बताते वाले हैं जो आप BA करने के बाद करके अपना करियर बना सकते हैं।

  • बीएड (BEd)
  • एमए (MA)
  • एमबीए (MBA)
  • एमएड (MEd)
  • फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing)
  • बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (BTC) और
  • बेसिक स्कूल ट्रेनिंग कोर्स (BSTC)
  • एलएलबी (LLB)
  • एमएससी (MSc)
  • पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा
  • होटल मैनेजमेंट कोर्स (Hotel Management)

ये भी पढ़े :-

BA के बाद करने वाले प्रोफेशनल कोर्सेज

आप BA करने के बाद नॉर्मल कोर्सेस करने के आलावा प्रोफेशनल कोर्सेज भी कर सकते हैं जिससे आपके करियर को अधिक लाभ होगा।

  • पीजी डिप्लोमा / मास्टर्स इन जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन
  • बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड)
  • बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस
  • मास्टर्स/पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
  • एलएलबी
  • फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज
  • पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम)
  • बिजनेस एनालिटिक्स में पीजी डिप्लोम
  • पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग और

Top Job Option After BA : BA Ke Baad Kya Kare

  • एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट ऑपरेशन मैनेजर
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर
  • ग्राफिक डिजाइनर
  • कंटेंट राइटर
  • ऑपरेशन टीम लीडर
  • मार्केटिंग मैनेजर और
  • बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर आदि।

BA Ke Baad Kya Kare: Government Job Option After BA

हम, इस आर्टिकल में अपने सभी विद्यार्थी को बताना चाहते है कि, यदि आप बी.ए करने के बाद सरकारी नौकरी करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप सरकारी नौकरी भी पा सकते हैं। आप बी.ए करने के बाद आसानी से रेलवे, बैकिंग, आर्मी, प्रशासनिक व अन्य प्रकार के सरकारी नौकरीयों की तैयारी करके उसमे भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। सफलता पा कर अपने करियर को सेफ और सिक्योर बना सकते है।

सारांश

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से BA Ke Baad Kya Kare इसके बारे में बताया है। आप BA करने के बाद कौनसी नौकरी kr सकते हैं। आपको नौकरी पाने के लिए कौन से कोर्सेस करने चाहिए। आशा करते हैं आज का आर्टिकल आपके लिए उपयोगी होगा। पोस्ट पसन्द आए तो लाईक कॉमेंट और शेयर ज़रूर करें। और ऐसे ही एजूकेशन से खबरों के लिए रोजाना विजिट करें हमारी वैबसाइट dbcitanagar.com पर।

Education Loan NewsClick Here
PM Yashasvi ScholarshipClick Here
Bihar Graduation ScholarshipClick Here
Bihar Student Credit CardClick Here
SBI Personal LoanClick Here
Axis Bank personal LoanClick Here
HDFC Personal LoanClick Here
Google Pay Personal LoanClick Here
mPokket Personal LoanClick Here
Our HomeClick Here
Our TelegramJoin Now

Share This Article
Leave a comment