Bihar Police Constable Recruitment Exam New Date 2024 Released : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, जारी हुआ परीक्षा की तिथि

admin
By admin

Bihar Police Constable Recruitment Exam New Date 2024 : आप सभी विद्यार्थीयों व युवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी ले कर उपस्थित हुए है। आप सभी को बता दे की Bihar Police Constable Recruitment Exam New Date 2024 Notification को जारी कर दिया गया है। पूरी रिपोर्ट की जानकारी हेतु हमारे साथ इस अर्टिकले में बने रहे।

वे सभी युवा व विद्यार्थी जो परीक्षा रद्द होने के कारण निराश बैठे थे , उनके लिए Bihar Police Constable Recruitment Exam New Date 2024 परीक्षा का तिथि दुबारा निर्धारित किया गया है। आप सभी इस परीक्षा में बैठे इसलिए हम पूरी जानकारी ले कर आप सभी के लिए आये है। अर्टिकले के अंत तक बने रहे जिसे आप लोगो को पूरी जानकारी मिल सके।

Bihar Police Constable Recruitment Exam New Date 2024 – Overview

संगठन का नामBihar Police
Post का नामConstable
अर्टिकले का नामBihar Police Constable Recruitment Exam New Date 2024
अर्टिकले का TypeRecruitment
परीक्षा तिथि07.08.2024, 11.08.2024, 18.08.2024, 21.08.2024, 25.08.2024, 28.08.2024 एवं 31.08.2024
Official Websitecsbc.bih.nic.in

Bihar Police Constable Recruitment Exam New Date 2024?

आइये आप सभी को विस्तार रूप से Bihar Police Constable Recruitment Exam New Date 2024 के जानकारी को प्रदान करते है जसे Re-Examination में कोई समस्या ना आये।

जल्द हो सकता है एग्जाम डेट का इंतजार खत्म, सूत्रों के अनुसार May 2024 मे हो सकती है बिहार कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा.

जाने क्या है परीक्षा के संंबंधित पुराने आंकड़े?

  • आप सभी को बता दे की Bihar Constable Bharti Exam कुल 2,139 पदों के लिए आवेदन निकाला गया था।
  • जिसे 1 October, 2023 को आयोजित किया गया था लेकिन Exam के अगले दिन ही परीक्षा रद्द कर दी गई।
  • 07 अक्टूबर, 2024 से लेकर 15 अक्टूबर, 2024 को होने वाली परीक्षा को आयोजीत होने से पूर्व ही रद्द करा दिया गया है।
  • 6 महीने हो चुके है परीक्षा रद्द हुए इसलिए युवाओं में निराश देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़े :-

अगस्त 2024 में होगी रद्द हुई बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

••केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन संख्या 01/2023 के अन्तर्गत बिहार पुलिस में ‘सिपाही’ के रिक्त 21,391 पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 07 अगस्त 2024, 11 अगस्त 2024, 18 अगस्त 2024, 21 अगस्त 2024, 25 अगस्त 2024, 28 अगस्त 2024 एवं 31 अगस्त 2024 को एक पाली में आयोजित की जाएगी।

uguhgjhg

सारांश-

Bihar Police Constable Recruitment Exam New Date 2024 के बारे में विस्तार रूप से आप सभी को अपने Article के जरिए जानकारी दी है। आसा करते है आप सभी को ये जानकारी अच्छी लगी होगी। इसी प्रकार आप सभी के लिए नये -नये आर्टिकल लाते रहेंगा। जिसे आप सभी अपने समस्या का समाधान आसानी से कर सके। Article पसन्द आया हो तो Like, Share व Comment जरूर करें।

Share This Article
Leave a comment