Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2024 Notification Out For Agniveer (SSR) – 02/2024 Batch

admin
By admin

Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2024: वे सभी विद्यार्थी जो 12 वीं पास हैं और Indian Navy Agniveer SSR Recruitment के इंतज़ार मे बैठे है उन सभी युवाओं का इंतज़ार आज समाप्त होता है क्योंकि Indain Navy ने आवेदन की घोषणा कर दी है। Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2024 पूरी जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे साथ इस अर्टिकले के माध्यम से जुड़े रहे।

आप सभी युवाओं का हमारे इस Article में अभिनंदन है। Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2024 के Notification के बारे में पूरे details में आप सभी को बतायेंगे। इसका प्रारंभ तिथि 13 May, 2024 से ले कर अंतिम तिथि 05-06-2024 (Extend) रखा गया है। आवेदन प्रक्रिया Online की जायेगी । सभी महत्वपूर्ण जानकारी को आपके समीक्ष रखेंगे। Article में बनें रहें।

Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2024 – Overview

Post का नामIndain Navy SSR
अर्टिकल का नाम Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2024
अर्टिकल TypeRecruitment
Batch Agniveer (SSR) – 02/2024
Who can fill this applicationAPPLICATIONS FROM UNMARRIED MALE AND UNMARRIED FEMALE
CANDIDATES FOR AGNIVEER (SSR) 02/2024 BATCH
परीक्षा भुकतान(Examination fee)Rs. 550/- + 18% GST has to be paid by candidate during the online application
Payment Mode Online (Net banking or Visa/ Master/ RuPay Credit/ Debit)
आवेदन प्रारंभ तिथि13 May, 2024
आवेदन अंतिम तिथि05 June, 2024
आवेदन का प्रक्रिया Online
Official Website https://www.joinindiannavy.gov.in/

Education Qualification : Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2024

योग्यताओं को पूरा करें :

  • 12 वीं कक्षा में 50% अंकों के साथ गणित व भौतिकी विषयों में पास होना अनिवार्य है या
  • मान्यता प्राप्त पॉलिटैक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग मे 3 साल का डिप्लोमा कोर्स कुल 50% अंको के साथ अनिवार्य है अथवा
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से गैर व्यावसायिक विषय़ अर्थात् गणित व भौतिकी के साथ कुल 50% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो आदि।

Important Dates: Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2024

आवेदन प्रारंभ तिथि13 May, 2024
आवेदन अंतिम तिथि05-06-2024 (Extend)
Admit Card Release DateTo be updated soon
Indian Navy Agniveer SSR Exam Date 2024To be updated soon
Indian Navy Agniveer SSR Result Date 2024
To be updated soon

ये भी पढ़े :-
Patna Civil Court PLV Vacancy 2024
Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024
Bihar STET Exam Date 2024
Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2024 Online Apply
Water Resources Department Vacancy 2024
PPU UG Admission 2024-28 Online Apply For B. A, B. Sc & B. Com

आयु : Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2024

आवेदक 1 नवम्बर, 2003 से 30 अप्रैल, 2007 ( दोनो तिथियों को मिलाकर ) के बीच जन्मा हो आदि।

Required Documents For Indian Navy Agniveer SSR 2024 Notification?

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र,
  • शैक्षणिक योग्यता अंक पत्र,
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट औऱ
  • NCC Certificate
  • Mobile No.
  • Email Id

How to Apply Online In Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2024?

Step 1 – Protal पे Registration कैसे करें?

  • Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2024 के Official Website के Home Page पर आये, ऐसे –
  • Home Page पर आने के प्रश्चत आप सभी को ONLINE APPLICATIONS FROM UNMARRIED MALE AND FEMALE CANDIDATES FOR AGNIVEER (SSR) – 02/2024 BATCH पर Click करें।
  • Click करने हेतु आप सभी के समक्ष Guidelines Page Open हो जायेगा, जिसे ध्यान से पढ़े
  • नीचे के तरफ आप सभी को Click Here For New Registration का Option मिल जायेगा उसपे click करें।
  • New Registration Form Open हो जायेगा, जिसे ध्यानपूर्वक भरें।
  • Submit पर Click करें ।
  • आपको आपका Login ID एवं Password प्राप्त हो जायेगा।

Step 2– पोर्टल मे लॉगिन करें और Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करें

  • Successfully Registration करने के बाद Protal मे Login करें,
  • Login करते आप के सामने आवेदन Form खुल जायेगा।
  • जिसे ध्यानपूर्वक भरे, मागे गए सभी दस्तावेजों को Scan कर के Uplord करें।
  • आप सभी को आवेदन शुल्क Online करना होगा।
  • अंत में Submit के Option को Click कर दे।
  • Receipt को संभाल कर रख ले।
Official WebsiteClick Here
Apply NowClick Here
Official NoticeClick Here
Our HomeClick Here

सारांश- Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2024

Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2024 के बारे में विस्तार रूप से आप सभी को अपने Article के जरिए जानकारी दी है। आसा करते है आप सभी को ये जानकारी आसानी से समझ आई होगी। इसी प्रकार आप सभी के लिए नये -नये आर्टिकल लाते रहेंगा। जिसे आप सभी अपने समस्या का समाधान आसानी से कर सके। Article पसन्द आया हो तो Like, Share व Comment जरूर करें।

Share This Article
Leave a comment