CTET Exam Preparation Tips 2024 – CTET 2024 Time Table for Paper 1 and Paper 2, How To Clear CTET Exam in First Attempt

admin
By admin

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब, आप सभी का स्वागत है आज के आर्टिकल में CTET Exam Preparation Tips 2024. क्या आप 12वीं पास कर चुके हैं और CTET EXAM के बारे में सोच रहे हैं, पर आपको nhi पता कि इस कोर्स के लिए एग्जाम की तैयारी कैसे करनी है। Central Teacher Eligibility Test (CTET) को पास करना टीचर बनने का पहला पड़ाव है। यदि आप भी इस साल CTET Exam देने की सोच रहे हैं, तो आपकी तैयारी में चार चांद लगाने के लिए आपको आज के आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा।

CTET Exam Preparation Tips 2024 – Overview

अपने आज के आर्टिकल में हम उन सभी का तहे दिल से स्वागत करते है ,जो (CTET) के परीक्षा की तैयारी करना चाहते है । आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के द्वारा CTET Exam Preparation Tips 2024 के बारे में अधिक से अधिक जानकारी आपके साथ साझा करेंगे। तो आप चाहते हैं कि आप पहले ही अटेम्प्ट में पास हो जाए तो आखिर तक आर्टिकल को पढ़िए।

Name of ExaminationCentral Teacher Eligibility Test (CTET)
Level of ExaminationNational
Article NameCTET Exam Preparation Tips 2024
Article TypeCareer
Official Websitehttps://ctet.nic.in/

CTET Exam Preparation Tips 2024- Tips for CTET EXAM

परीक्षा पैटर्न को समझें:

वे सभी विद्यार्थी जो कि सीटीईटी एग्जाम की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं, वो सबसे पहले उसके आधिकारिक वेबसाइट से नए सीटीईटी परीक्षा पैटर्न को पढ़ कर अच्छी तरह से समझ लें। ऐसा करने से आपको पता चल जाएगा कि किस विषय में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं तथा, कितने अंक के पूछे जाते हैं।

पेपर के अनुसार अपनी तैयारी करें:

सीटीईटी दो सेशन के पेपरों में विभाजित है – पेपर 1 जो कि कक्षा 1 से 5 के लिए होती है , और दूसरा पेपर 2 जो कि कक्षा 6 से 8 के लिए होती है, इसलिए अपने पेपर के हिसाब से पढ़ाई करें और सामग्री चुनें।

अच्छे नोट्स तैयार करें:

सीटीईटी के परीक्षा की तैयारी के लिए आपको अच्छी सामग्री चुनने के बाद उसके अच्छे से नोट्स बना लें । उसमें सारे कीपॉइंट लिख लें। अच्छी नोट्स से तैयारी में काफी मदद मिलती है।

पिछले 5 सालों के प्रश्न पत्रों को हल करें:

यदि आप भी सीटीईटी के एग्जाम की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो नोट्स और अध्ययन के साथ साथ पिछले 5 सालों के प्रश्न पत्र को भी हल करें। इससे आपको पता चलेगा कि आपका कितना सिलेबस पूरा हो गया है और कितना बाकी है।

सिलेबस को अच्छे से समझे:

सीटीईटी एग्जाम की तैयारी के लिए आपको उसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाके उसका सिलेबस डाऊनलोड करके उसके अनुसार तैयारी करनी चाहिए।

अधिक से अधिक अभ्यास करें:

इस परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यास में अधिक से अधिक समय दे। जिस विषय में आपको अपने तरफ से कमज़ोरी लगती है उस विषय का अधिक अभ्यास करें।

आत्मविश्वास बढ़ाएं और तनाव से दूर रहें:

यदि आपको सीटीईटी का एग्जाम देना है और पास होके टीचर की नौकरी लेनी है तो अभ्यास के समय कोई तनाव न रखें दिमाग में न खुद को कमज़ोर समझे की आपसे ये nhi होगा। अपने आत्मविश्वास को मज़बूत बनाए रखें।

ये भी पढ़े :-

CTET Exam Preparation Tips 2024 – Time Table for CTET Preparation

यदि आप सीटीईटी हो या कोई भी अन्य एग्जाम हो उसे पास करना चाहते हैं तो आपको उसके अभ्यास के लिए एक समय निर्धारित करनी होगी जो कि इस प्रकार से है:

Time Activity
Morning
6:00 am- 7:00 am Child Development and Pedagogy
7:00 am – 8:00 amExercise/snack
8:00 am – 10:00 amSelected subjects (Maths/Science/Social Studies etc.)
Evening
4:00 pm – 5:00 pm Revision
5:00 pm – 6:00 pmMock tests or previous years’ papers
6:00 pm – 7:00 pmBreak/Recreation
Night
8:00 pm – 10:00 pm Making short notes of the topics covered during the day or reading current events.
WeekendGive priority to extensive revision and mock tests throughout the day.

CTET Exam Preparation Tips 2024 – How To Prepare CTET 1 Exam

CTET Exam 1 की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाके इसका सिलेबस और कुछ साल के पेपर्स डाउनलोड करने होंगे। इससे आपको ये पता चल जाएगा कि 1 परीक्षा में कितने विषय होते हैं और कोनसा विषय कितने अंक का होता है।

CTET Exam Preparation Tips 2024- How To Prepare CTET 2 Exam

ठीक उसी प्रकार से आपको इसके 2 पेपर की भी तैयारी करनी होगी। सिलेबस को ध्यान से पढ़कर उनके नोट्स बना के रोजाना जो विषय कमज़ोर है उसका अभ्यास करना होगा।

CTET Exam Preparation Tips 2024- सारांश

हमनें आज के अपने इस आर्टिकल में आप सभी विद्यार्थियों को CTET Exam Preparation Tips 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की है। तो आपको भी ये परीक्षा पास करनी है तो आर्टिकल में बताए गए सभी टिप्स का पालन करें । और CTET Exam 2024 एक बार में पास कर लें। आशा करते हैं आज का आर्टिकल आपके तैयारी को आसान बना देगा। आर्टिकल अच्छा लगा र्लाइक कॉमेंट और शेयर करें। और ऐसे ही टिप्स के लिए रोजाना विजिट करें हमारी वैबसाइट dbcitanagar.com पर।

CTET Official WebsiteClick Here
Bihar Graduation ScholarshipClick Here
Bihar Student Credit CardClick Here
SBI Personal LoanClick Here
Axis Bank personal LoanClick Here
HDFC Personal LoanClick Here
Google Pay Personal LoanClick Here
mPokket Personal LoanClick Here
Our HomeClick Here
Our TelegramJoin Now

Share This Article
Leave a comment