गेमिंग Features के साथ लॉन्च हुआ 256GB स्टोरेज वाला Honor 200 Pro का बेहतरीन Smartphone

Sanket
By Sanket

इंडिया के मार्केट Honor ले के आने वाला हैं अपना धांसू 5G स्मार्टफोन जिसका नाम है। Honor 200 Pro फिलहाल इस स्मार्टफोन को चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया है। कुछ महीनो के बाद इस स्मार्टफोन को इंडिया के मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। दोस्तों इस स्मार्टफोन में आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिलने वाली है जो कि आपको बेहद पसंद आएगा।

Honor 200 Pro Specifications :

Honor 200 Pro के फीचर के बारे में बात करें तो स्मार्टफोन में आपको गेमिंग करने के लिए Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 ka चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। Magic UI ka Custom सपोर्ट दिया गया हैं। उसके साथ एंड्रॉयड वर्जन 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 12gb रैम देखने को मिलने वाला है।साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी भी दी जाएगी। इसके अलावा ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Honor 200 Pro Camera :

बात करें कैमरा क्वालिटी के बारे में तो स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो की पहली 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। और दूसरा कैमरा 12 में मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है। और तीसरा 50 मेगापिक्सल का Telephoto कैमरा लेंस लिया गया है। 8192 x 6144 पिक्सेलस ka इमेज रिसोलूशन दी गई हैं। सेल्फी कैमरा के बात करें तो फ्रंट में 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा।

Honor 200 Pro Display :

Honor 200 Pro 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दियक गया हैं 4000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट दिया गया हैं Adreno 735 का ग्राफ़िक्स दी गई हैं। 1224 x 2700 px (FHD+) रिसोलूशन दिया गया हैं स्मार्टफोन में आपको 12Gb रैम और 256Gb स्टोरेज दिया गया है।

ये भी पढ़े :-

Honor 200 Pro Battery :

5200 mAh का तगड़ी बैटरी लाइफ दिया गया है। जो कि आपको चार-पांच दिन तक बैकअप देने वाली है इसके साथ 100 वाट का सुपर क्विक चार्ज दिया गया है जो कि आपको 20 मिनट में 100% Full चार्ज कर देता हैं।

Honor 200 Pro Launch Date :

दोस्तों ऐसा स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो स्मार्टफोन को फिलहाल अभी चीन के अंदर लॉन्च किया गया है। भारत में कुछ महीनो के बाद इस स्मार्टफोन को लांच किया जाएगा। दोस्तों इस स्मार्टफोन का प्राइस भी अभी तक फिक्स नहीं किया गया है।

Education Loan NewsClick Here
PM Yashasvi ScholarshipClick Here
Bihar Graduation ScholarshipClick Here
Bihar Student Credit CardClick Here
SBI Personal LoanClick Here
Axis Bank personal LoanClick Here
HDFC Personal LoanClick Here
Google Pay Personal LoanClick Here
mPokket Personal LoanClick Here
Our HomeClick Here
Our TelegramJoin Now

Share This Article
Leave a comment