PM Yashasvi Scholarship Online Apply 2024 : विद्यार्थियों को सरकार दे रही है 75000 से 125000 तक की स्कॉलरशिप, इस तरह करें आवेदन

Neetu
By Neetu

PM Yashasvi Scholarship Online Apply 2024 : भारत सरकार विद्यार्थियों के लिए नई – नई योजना ले कर आते रहते है जिसे विद्यार्थीयों को सहायता प्रदान की जा सके। ऐसे ही एक और योजना ले कर भारत सरकार आप सभी के समक्ष उपष्ठित हुई है। आप सभी को बता दे की PM Yashasvi Scholarship नाम का योजना शुरू कर दिया गया है। यह Scholarship सिर्फ विद्यार्थीयों के लिए लाया गया है जिसे उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो सके और वो अपना पढ़ाई आगे तक कर सके बिना किसी रुकावट के। PM Yashasvi Scholarship Online Apply पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ Article में बनें रहे।

PM Yashasvi Scholarship Online Apply 2024 : Overview

आप सभी को बता दे की इस योजना का शुरूआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है। इस योजना का लाभ ऐसे छात्रों को दिया जाएगा जिन्होंने 2024 में 8वीं और 10 वीं की परीक्षा पास की हो। कमजोर विद्यार्थीयों के लिए खास कर ये योजना शुरू की गयी है। आवेदन प्रक्रिया Online की जायेगी। PM Yashasvi Scholarship Online Apply सम्पूर्ण जानकारी आप सभी के साथ साझा करेंगे। Article को पूरा पढ़ें।

Scholarship का नामPM Yashasvi Scholarship
Article का नाम PM Yashasvi Scholarship Online Apply 2024
Article TypeYojana
शुरूआत किसने की? Central Government
BenefitsRs 75000 से Rs 125000 तक की Scholarship
लाभार्थीसंपूर्ण भारतीय
Year2024
Official Websitehttps://scholarships.gov.in/

PM Yashasvi Scholarship Online Apply 2024 के लाभ :

आप सभी को बता दे की इस योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ 8th और 10th Pass विद्यार्थीयों को ही दी जायेगी। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने और पूरा करने में सक्षम बनाने के लिए दिया जा रहा है। इस योजना की सहायता से छात्रों को लगभग 75000 से 125000 तक की राशि प्रदान की जाएगी। 10 वीं Pass विद्यार्थीयों को 75000 की Scholarship दी जायेगी और 12 वीं Pass विद्यार्थीयों को 125000 Scholarship दी जायेगी। अगर आप सभी भी इस साल 8वीं या 10वीं Class Pass की है तो आप भी PM Yashasvi Scholarship Online Apply 2024 में आवेदन कर इसका लाभ ले सकते है।

PM Yashasvi Scholarship Yojana 2024 के कौन कौन पात्र हैं?

  • भारतीय नागरिक – लाभार्थी को इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु उनको भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है इस योजना का लाभ सिर्फ भारतीय छात्रों को ही दी जाएगी।
  • शैक्षणिक प्रदर्शन – योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको 8th और 10th Class में 60% से अधिक अंक होने चाहिए।
  • आय मानदंड – इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके परिवार का आय 2.5 लाख रुपए से कम होने चाहिए।
  • स्कूल पृष्ठभूमि – आपको कक्षा 9वी या 11वीं में मान्यता प्राप्त स्कूल से शिक्षा लेनी होगी।

ये भी पढ़े :-

Required Documents :

  • Income Certificates
  • Aadhar Card
  • 8th Pass Certificates और 12th Pass Certificates
  • Caste Certificates
  • Address Proof
  • Current Mobile no.
  • Email ID
  • Passport Size Photo
  • Bank Passbook

How to Apply for PM Yashasvi Scholarship Online Apply 2024 :

  • सब से पहले PM Yashasvi Scholarship Online Apply 2024 इसके Official Website पर जाए।
  • उसके बाद Home Page पर जाए।
  • New Registration पर Click करे।
  • National Portal पर जा कर Registration करें।
  • निर्देशों का पालन करके Continue के Option पर Click कर दे।
  • आपको अपना Aadhar Number दर्ज करना होगा और Aadhar में Link मोबाइल नंबर पर OTP को सत्यापित कर देना है।
  • अपने माता पिता का Details डाले।
  • Student Category Select करें।
  • आपका Registration हो जायेगा और Login ID & Password मिल जायेगा। उसे संभाल कर रखे अपने पास।
  • Registration successfully होने के बाद Portal में Login करें,
  • अपना स्थायी पता दर्ज करें और छात्रवृत्ति योजना अनुभाग के तहत “PM YASASVI CENTRAL SECTOR SCHEME OF TOP CLASS EDUCATION IN SCHOOLS FOR OBC, EBC AND DNT STUDENTS” चुनें।
  • सभी Documents को Scan कर के Upload करें।
  • Submit के Option पर Click ।
  • इस प्रकार आपका आवेदन Successful हो जायेगा।
Official WebsiteClick Here
Apply NowClick Here
Our HomeClick Here

सारांश :

PM Yashasvi Scholarship Online Apply 2024 के बारे में विस्तार रूप से आप सभी को अपने Article के माध्यम से जानकारी दिये है। आसा करते है आप सभी को ये Article आसानी से समझ आया होगा। इसी प्रकार आप सभी के लिए विभिन्न प्रकार के आर्टिकल लाते रहेंगे। जिसे आप सभी अपने समस्या का समाधान आसानी से कर सके। Article पसन्द आया हो तो Like, Share व Comment जरूर करें।

Share This Article
Leave a comment