लॉन्च हुआ Realme का 12GB रैम+256GB स्टोरेज और DSLR जैसी 3 हाई क्वालिटी कैमरा वाला सस्ता 5G फोन, देखें कीमत और फिचर्स

Sanket
By Sanket

भारत में ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो हर महीने एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च करती रहती हैं। लेकिन कुछ कंपनियां ऐसे भी है जो अपने फोन के फीचर्स और क्वालिटी को लेकर मार्केट में सबसे ज्यादा छाई रहती है। उन कंपनी में से एक कंपनी है रियलमी है जिसके फोन के फीचर्स बहुत ही अच्छे और धांसू होते हैं। और सबसे बड़ी बात की यह मध्यम वर्ग के लिए अफॉर्डेबल होता है इसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है।

Realme C53 5G Features And Specifications

Realme C53 5G Smartphone:रियलमी की कंपनी द्वारा अभी हाल में ही c53 नाम का एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है । जिसकी कीमत एक सामान्य व्यक्ति के बजट को ध्यान में रखते हुए तय की गई है। एक सामान्य वर्ग का व्यक्ति भी इसे आसानी से खरीद सकता है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसमें 6.74 इंचेस की धांसू डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा दिया गया है जिससे आप क्लीन फोटोस ले सकते हैं। अगर बात करें बैटरी की तो इस फोन में 5000 MAH की बैटरी दी गई है जो की पूरे दिन तक चलती है।

SmartphoneRealme C53 5G Smartphone
BrandRealme
Modal C53
Price9,499
Storage4GB, 6GB And 64GB, 128GB Rom
ProcessorOcta Core
Battery5000mAh
Main Camera08 MP
Back Camera108MP + 2MP
Operating System Android 14

Realme C53 5G Smartphone : Camera

अगर बात करें रियलमी c53 5G स्मार्टफोन की तो इसमें बैक में डबल कैमरा दिया गया है। जिसमें एक कैमरा 108 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। साथी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा यानी की सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। बात करें इसके पिक्चर क्वालिटी की तो वह बहुत ही बेहतरीन है।

Realme C53 5G Smartphone:Display

इस फोन में बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो की 6.74 इंच का है। इस फोन का डिस्प्ले काफी स्मूद है जिसे आप गेम खेलने के लिए आसानी से यूज कर सकते हैं। इस फोन के डिस्प्ले का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सेल है और डेंसिटी 390 है।

Realme C53 5G Smartphone:Battery

Realme C53 5G Smartphone में एक धांसू बैटरी दी गई है। जिसे आपको बार-बार चार्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसमें 5000 mAH की जबरदस्त बैटरी है। इस फोन के साथ ही 18 वाट का सी टाइप का चार्ज भी दिया जाएगा। इस चार्ज की मदद से आप इस फोन को बहुत जल्दी 100% चार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :-

Realme C53 5G Smartphone:Price in India

भारत में इसे बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च किया गया है जिसे कोई भी समान्य व्यक्ति आसानी से खरीद सकता है। इस फोन की कीमत 9,499 रूपए है। आप इसे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं।

Realme C53 5G Smartphone: Other Features

इस फोन में एयरफोन इस्तेमाल करने की भी सुविधा दी गई है। इस फोन में 3.5 मिनी का ऑडियो जैक पॉइंट भी दिया गया है।

Education Loan NewsClick Here
PM Yashasvi ScholarshipClick Here
Bihar Graduation ScholarshipClick Here
Bihar Student Credit CardClick Here
SBI Personal LoanClick Here
Axis Bank personal LoanClick Here
HDFC Personal LoanClick Here
Google Pay Personal LoanClick Here
mPokket Personal LoanClick Here
Our HomeClick Here
Our TelegramJoin Now

Share This Article
Leave a comment