25W fast charger के साथ launch हुआ 5000mAh की धांसू बैटरी वाला Samsung Galaxy A34 Smartphone

Sanket
By Sanket

दोस्तों आप सभी को पता है ही कि सैमसंग अपना फोन कितना ही बेहतरीन लेकर आता है। एसएमएस सैमसंग में लेकर आ गया है। एक और धमाकेदार स्मार्टफोन जिसका नाम Samsung Galaxy A34 Smartphone रखा गया हैं। इसमें आपको कैमरा क्वालिटी बहुत ही तगड़ा दिया जा रहा है। साथ में अब फीचर भी बहुत ही कमल का दिया जा रहा है। तो लिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Samsung Galaxy A34 Smartphone Specifications :

Samsung Galaxy A34 Smartphone में दिए गए फीचर के बारे में बात करें तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 1080 MT6877V का चिपसेट प्रोसेसर दिया गया हैं। साथ ही आपको ऑक्टा कोर 2.6 GHz का सीपीयू प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट के साथ 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी भी दी गई है। ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा और ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी भी दी गया है। ऑडियो जैक की बात करें तो आपको ऑडियो जैक टाइप सी देखने को मिलेगा। यह फोन एंड्रॉयड वर्जन 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।

Samsung Galaxy A34 Smartphone Camera :

Samsung Galaxy A34 Smartphone इसके धांसू कैमरा क्वालिटी के बारे में बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि पहले कैमरा 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। और वही दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। ISO Control के साथ 10x डिजिटल जोमैटो फॉक्स का कैमरा फीचर भी दिया गया है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो आपको फ्रेंड में 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy A34 Smartphone Display :

6.6 इंच का सुपर अमोलेड डिस्पले दिया गया है। 1080 x 2340 px (FHD+) रिसोलूशन दिया गया हैं। इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास वेक्टर 5 का स्क्रीन प्रोटक्शन दिया गया हैं। 120 Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 1000 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। 390 ppi Pixel Density दिया गया हैं।

ये भी पढ़े :-

Samsung Galaxy A34 Smartphone Storage :

Samsung Galaxy A34 Smartphone में आपको तीन अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलेगा। 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है और दूसरा 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है तीसरा वेरिएंट आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज देखने को मिलेगा। इसके अलावा भी आपको वन टीवी तक एक्सपाण्डाबल मेमोरी लगा सकते हैं।

Samsung Galaxy A34 Smartphone Battery :

Samsung Galaxy A34 Smartphone में 5000 mAh का बारी बैटरी कैपेसिटी दिया गया हैं। ताकि आप इस फोन को लंबे समय तक आराम से चला पाए। इसमें आपकी 25 वाट का कोई फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा।

Samsung Galaxy A34 Smartphone Price :

इंडिया में इस Samsung Galaxy A34 Smartphone का 6Gb रैम और 128Gb स्टोरेज वाला वेरिएंट का प्राइस 23,999 रखा गया हैं।

Education Loan NewsClick Here
PM Yashasvi ScholarshipClick Here
Bihar Graduation ScholarshipClick Here
Bihar Student Credit CardClick Here
SBI Personal LoanClick Here
Axis Bank personal LoanClick Here
HDFC Personal LoanClick Here
Google Pay Personal LoanClick Here
mPokket Personal LoanClick Here
Our HomeClick Here
Our TelegramJoin Now

Share This Article
Leave a comment