KTM को नानी याद दिलाने आ गयी Yamaha R15 V4 की एडवांस फीचर्स वाली बाइक

Mahashay

हेलो दोस्तों क्या आप बाइक के दीवाने हैं तो आपके लिए यामाहा एक जबरदस्त बाइक लेकर आ गई है। जिसकी फीचर्स और लुक बहुत ही शानदार दिया गया है। इसके साथ-साथ इस बाइक का माइलेज बहुत बेहतरीन है। यामाहा का यह बाइक केटीएम की नानी याद दिलाने आ गई है मार्केट में। जी हां मैं बात कर रहा हूं Yamaha R15 V4 की एडवांस फीचर वाली बाइक के बारे में।

फीचर : Yamaha R15 V4

यामाहा के इस बाइक के फीचर के बारे में आपको बता दे कि इसमें बहुत सारे आधुनिक युग के नए-नए फीचर एंड टेक्नोलॉजी दिए गए हैं। इस बाइक में आपको डुएल चैनल ABS, Bi-functional एलईडी हेडलाइट, एलईडी पोजीशन लाइट, एलइडी तैल लाइट, VVA इंडिकेटर, डिजिटल टेक्नोमेट्री एंड फ्यूल मीटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्यूल हॉर्न, गियर बॉक्स जैसी बहुत सारी फीचर इसमें देखने को मिल जाएगी।

इंजन : Yamaha R15 V4

Yamaha R15 V4 की इंजन के बारे में आपको बता दे कि इसमें बहुत ही जबरदस्त इंजन लगाया गया है जो की 155 सीसी का सिंगल्स सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी 4-वॉल्व इंजन दिया गया है। जिसका आउटपुट पावर की बात कर तो 18.4 nm बताया जा रहा है। इसी कारण से यह गाड़ी एक पावरफुल गाड़ी बन जाती है इस बाइक में आपको स्पोर्ट्स वाला लुक देखने को मिलता है।

माइलेज : Yamaha R15 V4

इस बाइक की माइलेज के बारे में बात करें तो इसमें आपको एक शक्तिशाली इंजन की सहायता से लगभग इस गाड़ी का माइलेज 55.55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। माइलेज के मामले में यह स्पोर्ट्स बाइक का किंग है।

ये भी पढ़े :-

कीमत : Yamaha R15 V4

भारत के मार्केट में Yamaha R15 V4 की कीमत लगभग 182000 से चालू हो जाती है। अलग-अलग राज्यों में आपको अलग-अलग कीमत देखने को मिल सकता है यह प्राइस एक एवरेज प्राइस है इसलिए आप अपने शहर के शोरूम में जाकर इस गाड़ी का बारे में और भी जानकारी ले सकते हैं इसके साथी प्राइस को भी जानकारी मिल जाएगा वहीं से।

Education Loan NewsClick Here
PM Yashasvi ScholarshipClick Here
Bihar Graduation ScholarshipClick Here
Bihar Student Credit CardClick Here
SBI Personal LoanClick Here
Axis Bank personal LoanClick Here
HDFC Personal LoanClick Here
Google Pay Personal LoanClick Here
mPokket Personal LoanClick Here
Our HomeClick Here
Our TelegramJoin Now

Share This Article
Leave a comment