Ministry Of Defence Data Entry 17 Recruitment : क्या आप सभी भी रक्षा मंत्रालय में नौकरी पाने का सपना देख रहे है तो आप सभी को बता दे की आपका सपना पूरा होने जा रहा है क्योंकि Ministry Of Defence से Notification को जारी कर दिया गया है । रक्षा मंत्रालय में नौकरी पाने का यह एक सुनहरा अवसर है। आप सभी के लिए Ministry Of Defence Data Entry 17 Recruitment भर्ती ले आई है । नौकरी चाहने वालों के लिए एक बड़ा दस्तक दे रही है। रुचि रखने वाले सभी उम्मीदवार हमारे इस Article में बनें रहे। ताकि सम्पूर्ण जानकारी आप सभी के साथ साझा कर सकें।
Ministry Of Defence Data Entry 17 Recruitment : Overview
Ministry Of Defence विभाग में काम करना चाह रहे युवा व विद्यार्थी उम्मीदवार तथा अच्छे रोजगार की तलाश कर रहे हैं उन सभी के लिए Ministry Defence Data Entry 17 Recruitment मौका दे रही है। Ministry Of Defence विभिन्न पदों में भर्ती LDC, UDC, Section Officer ,Data Entry पदों पर निकाली गयी है। Ministry Of Defence Data Entry 17 Recruitment इसका प्रारंभ तिथि से ले कर अंतिम तिथि कब तक रखा गया है पूरी जानकारी आप सभी के साथ साझा करेंगे। आवेदन प्रक्रिया Offline की जायेगी । सभी महत्वपूर्ण जानकारी को आपके समीक्ष रखेंगे। Article में बनें रहें।
भर्ती का नाम | Ministry Of Defence |
Posts का नाम | LDC, UDC, Section Officer ,Data Entry |
Article का नाम | Ministry Of Defence Data Entry 17 Recruitment |
Article Type | Recruitment |
आवेदन अंतिम तिथि | 30 June, 2024 |
आवेदन का Total No. | 17 |
आवेदन प्रक्रिया | Offline |
Official Website | https://aftdelhi.nic.in/ |
Important Dates : Ministry Of Defence Data Entry 17 Recruitment
- आवेदन अंतिम तिथि – 30 June, 2024
- पदों की संख्या – 17
- आवेदन प्रक्रिया – Offline
Age Limit :
- Ministry Of Defence Data Entry अलग अलग पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष रखा गया है।
- आयु की गणना 30 जून 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
- आवेदन Form के साथ अपना अंक तालिका व जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक से संलग्न करें।
ये भी पढ़े :-
- Education & Charitable Trust Supervisor 30 Recruitment
- Border Security Force 141 Recruitment 2024
- DGHS Junior Resident 204 Recruitment
- Intelligence Bureau Group C Recruitment 2024
- JSSA Block Supervisor 58000 Recruitment
- Electricity Meter Reader Recruitment
Education Qualification :
- Ministry Of Defence विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है।
- Minimum Educational Qualification 10 वीं 12 वीं Pass रखी गयी है।
- 10th and 12th Pass From Any Recognized Board can fill their application Form.
How to Apply Offline for Ministry Of Defence Data Entry 17 Recruitment :
- Ministry Of Defence Data Entry 17 Recruitment के Official Website पर जाए।
- Vacancy के Option पर Click करें।
- आवेदन करने का Notification दिया गया है उसे अच्छे से पढ़ ले।
- आवेदन Form का Printout निकलवा ले।
- Form को सभी दस्तावेजों के साथ सही- सही भर दे।
- आवेदन Form के साथ Documents अटैच कर दे।
- आवेदन Form Fillup कर लेने के बाद निर्धारित Address पर भेज दे।
- आवेदन Form का एक Copy printout निकाल कर अपने पास रख ले।
Important Links
Official Website | Click Here |
Application Form | Click Here |
Official Notice | Click Here |
Our Home | Click Here |
सारांश –
Ministry Of Defence Data Entry 17 Recruitment के बारे में विस्तार रूप से आप सभी को अपने Article के माध्यम से जानकारी दिये है। आसा करते है आप सभी को ये Article आसानी से समझ आया होगा। इसी प्रकार आप सभी के लिए तरह – तरह के आर्टिकल लाते रहेंगे। जिसे आप सभी अपने समस्या का समाधान आसानी से कर सके। Article पसन्द आया हो तो Like, Share व Comment जरूर करें।