Intelligence Bureau Group C Recruitment 2024 : खुश हो जाइए दोस्तों आज के आर्टिकल में हम लाए हैं आपके लिए नौकरी पाने का एक बहुत ही सुनेहरा मौका। यदि आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपको कोई अपडेट नहीं मिल रहा है तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है। इंटेलिजेंस ब्यूरो में 660 पदो पर बंपर भर्ती निकाली है । आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा सारी जानकारियां विस्तृत रुप से उपलब्ध कराएंगे। अंत तक आर्टिकल में बने रहिए।
Intelligence Bureau Group C Recruitment 2024 : Overview
यदि आप भी नौकरी के तलाश में हैं तो आपके लिए वो सुनेहरा मौका आ गया है । इंटेलिजेंस ब्यूरो ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
यह नोटिफिकेशन गृह मंत्रालय की तरफ से ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार खुफिया विभाग में 660 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया रखी गई है। वेकैंसी तथा फार्म के बारे में और जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।
भर्ती का नाम | Intelligence Bureau Group C |
Name of article | Intelligence Bureau Group C Recruitment 2024 |
Article Type | Recruitment |
Number of posts | 660 |
Starting date of apply | 30 March, 2024 |
Last date of apply | 29 May, 2024 |
Application Mode | Online |
official website | https://www.mha.gov.in/ |
Intelligence Bureau Group C Recruitment 2024: Important Dates
Intelligence Bureau Group C Recruitment 2024 में भर्ती जारी कर दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। इस भर्ती के लिए 30 मार्च से शुरु कर दी गई है । आप इस पद के लिए 30 मार्च से 29 मई तक आवेदन कर सकते हैं। 29 मई आवेदन की अन्तिम तिथि है। तो आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो तारीख निकलने से पहले आवेदन कर दें।
Intelligence Bureau Group C Recruitment 2024: Age Limit
Intelligence Bureau Group C Recruitment 2024 में आवेदन के लिए निम्नलिखित आयु सीमा निर्धारित की गई है जो कि इस प्रकार से है:
- न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
- आधिकतम आयु सीमा – 27 वर्ष
- तो जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो इस आयु सीमा के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
Intelligence Bureau Group C Recruitment 2024: Eligibility Criteria
Nationality
- उम्मीदवार एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- उसे भारत सरकार से पात्रता प्रमाणपत्र मिला होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता शारिरिक एवम मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
- सामाजिक कार्यो मे आगे रहने वाला होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले को मौलिक अधिकारों की पहचान होनी चाहिए।
Edicational Qualification
इस पद के लिए आवेदनक करने के लिए किसी हाई शैक्षणिक योग्यता की ज़रूरत नहीं है। आवेदन करने वाला 10वीं तथा 12वीं पास होना चाहिए। तो जो भी उम्मीदवार कम पढ़े लिखे है उनके लिए नौकरी पाने का यह सुनेहरा अवसर मिला है।
ये भी पढ़े :-
- JSSA Block Supervisor 58000 Recruitment
- Electricity Meter Reader Recruitment बिजली मीटर रीडर भर्ती 600 पदों पर
- Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2024
- Patna Civil Court PLV Vacancy 2024
- Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024
- Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2024 Online Apply
Intelligence Bureau Group C Recruitment 2024 : Important Documents
- 10वीं तथा 12वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड की कॉपी
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
Intelligence Bureau Group C Recruitment 2024: Number Of Vacancies
- ACIO-I/Exe – 80
- ACIO-II/Exe – 136
- JIO-I/Exe. – 120
- JIO-II/Ex – 170
- SA/Exe – 100
- JIO-II/Tech. – 8
- ACIO-II/Civil Works -3
- JIO-I/MT – 22
- Halwai-cum-Cook -10
- Caretaker – 5
- PA (Personal Assistant) -5
- Printing-Press-Operator -1
- Total – 660
Intelligence Bureau Group C Recruitment 2024 : Form Fees
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए किसी भी वर्ग के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। तो सभी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि यह निःशुल्क आवेदन है।
- GEN/OBC – 00/-
- SC/ST – 00/-
Intelligence Bureau Group C Recruitment 2024 : How To Apply Online
- इस पद पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://www.mha.gov.in/en
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लीक कर दें।
- ऑनलाइन आवेदन पर क्लीक करे के बाद आपको अपना मोबाईल नंबर रजिस्टर करना होगा।
- मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद आपके पद OTP आएगा उसे फॉर्म में भरना होगा तथा सबमिट करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद सभी उम्मीद्वार फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी को ध्यान से भरें।
- सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज जो को फॉर्म में मांगे गए हैं उन्हें स्कैन करके अपलोड करें।
- फॉर्म भरने के बाद रसीद को कॉपी की डाउनलोड अथवा प्रिंटआउट निकलवा कर रख लें।
Important Link
Official Website | Click Here |
Apply Now | Click Here |
Our Home | Click Here |
Intelligence Bureau Group C Recruitment 2024: सारांश
इस आर्टिकल में हमने आपको Intelligence Bureau Group C Recruitment 2024 के बारे मे संपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा की है कि आवेदन की तिथि क्या है आप कैसे आवेदन कर सकते हैं आदि। उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल के ज़रिए आपके सभी डाउट खतम हो गए होंगे और आप आवेदन करने के लिए तैयार होंगे। यदि आर्टिकल अच्छा लगे तो like, comment & share ज़रूर करें और ऐसे ही अपडेट्स के लिए रोजाना विजिट करें हमारी वैबसाइट dbcitanagar.com पर।