DGHS Junior Resident 204 Recruitment सफदरजंग हॉस्पिटल में जूनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती

admin
By admin

DGHS Junior Resident 204 Recruitment : सफदरजंग अस्पताल में नौकरी पाने का यह एक सुनहरा अवसर है। आप सभी के लिए DGHS बंपर भर्ती ले आई है । DGHS Junior Resident 204 Recruitment Notification जारी कर दी है। रुचि रखने वाले सभी उम्मीदवार हमारे इस Article में बनें रहे। ताकि सम्पूर्ण जानकारी आप सभी तक पहुँच सके।

DGHS Junior Resident 204 Recruitment Notification जारी हो चुका है। सफदरजंग अस्पताल Junior Resident पदों पर भर्ती निकली गई है। आवेदन के प्रारंभ तिथि से ले कर अंतिम तिथि कब तक रखी गयी है सब आपको इस Article के माध्यम से बतायेंगे। आवेदन प्रक्रिया Offline की जायेगी। पूरी Notification के बारे में जानने के लिए हमारे DGHS Junior Resident 204 Recruitment अर्टिकले में बने रहे।

DGHS Junior Resident 204 Recruitment : Overview

भर्ती का नाम DGHS Junior Resident
Posts का नामJunior Resident
अर्टिकले का नामDGHS Junior Resident 204 Recruitment
Article TypeRecritment
आवेदन प्रारंभ तिथि15 May ,2024
आवेदन अंतिम तिथि27 May , 2024
आवेदन का Total No.204
आवेदन प्रक्रिया Offline
Official Websitehttps://dghs.gov.in/

Important Dates : DGHS Junior Resident 204 Recruitment

  • आवेदन प्रारंभ तिथि – 15 May, 2024
  • आवेदन अंतिम तिथि – 27 May, 2024
  • पदों की संख्या – 204
  • आवेदन प्रक्रिया – Offline

सफदरजंग अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती आयु सीमा :

  • आवेदन के लिए अस्पताल में Junior Resident पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गयी है।
  • Official Notification को आधार मान कर की जायेगी।
  • उम्मीदवार आयु सम्बंधित जानकारी की लिए Official Notification को पढ़ें।

ये भी पढ़े :-

Education Qualification :

  • आवेदन उम्मीदवारों की Education Qualification MBBS Pass होना चाहिए।
  • Delhi Medical Council से Registration होना अनिवार्य है।
  • Candidates must have completed their MBBS from a recognized Board

Application Fee (आवेदन फॉर्म शुल्क):

  • General आवेदन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹800 है।
  • Other Backward Classes (अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है।
  • SC, ST, EWS और PWD के लिए आवेदन नि : शुल्क है।
  • RTGS and NEFT के माध्यम से आवेदन शुल्क भुगतान करना है।

How to Apply Offline for DGHS Junior Resident 204 Recruitment :

  • DGHS Junior Resident 204 Recruitment के Official Website पर जाए।
  • आवेदन करने का Notification दिया गया है उसे अच्छे से पढ़ ले।
  • आवेदन Form का Printout निकलवा ले।
  • Form को सभी दस्तावेजों के साथ सही- सही भर दे।
  • आवेदन Form Fillup कर लेने के बाद निर्धारित Address पर भेज दे।
  • आवेदन Form का एक Copy printout निकाल कर अपने पास रख ले।
Official WebsiteClick Here
Apply NowClick Here
Official NoticeClick Here
Our HomeClick Here

सारांश –

DGHS Junior Resident 204 Recruitment के बारे में विस्तार रूप से आप सभी को अपने Article के माध्यम से जानकारी दिये है। आसा करते है आप सभी को ये Article आसानी से समझ आया होगा। इसी प्रकार आप सभी के लिए तरह – तरह के आर्टिकल लाते रहेंगे। जिसे आप सभी अपने समस्या का समाधान आसानी से कर सके। Article पसन्द आया हो तो Like, Share व Comment जरूर करें।

Share This Article
Leave a comment