HP DElEd CET 2024 : Notification Released Exam Date & Exam Pettern

admin
By admin

HP DElEd CET 2024 : नमस्कार साथियों कैसे हैं आप सब उम्मीद करते है अच्छे होंगे और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने का मौका तलाश रहे होंगे तो वो मौका आ गया है । HP DElEd CET 20224 के ज़रिए। HPBOSE ने 20 अप्रैल 2024 को दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन 2024 कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) के लिए आवेदन की तारीख जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार डीएलएड सीईटी के बारे में जैसे – आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए अंत तक इस आर्टिकल के साथ बने रहिए।

HP DElEd CET 2024: Highlights

Exam NameHP DElEd CET 2024
Full-FormHimachal Pradesh Diploma in Elementary Education Common Entrance Test
Exam LevelState Level
Application ModeOnline
Article TypeAdmission
Official Websitehttps://hpbose.org/Home.aspx

HP DElEd CET 2024: Important Date

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (DElEd CET) 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। इसकी आवेदन की तिथि 20 अप्रैल 2024 से शुरू कर दी गई है । 20 अप्रैल से 10 मई तक आवेदन किया जा सकता है, 10मई आवेदन की आखिरी तारीख है। आवेदन करने के लिए Oficial website https://www.hpbose.org/ पर जाएं आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।

EventsDates
NotificationApril 16, 2024
Online Registration BeginsApril 20, 2024
Last Date to ApplyMay 10, 2024
Last Date to Apply with a Late FeeMay 11 – 13, 2024
Application Correction Window May 14 – 16, 2024
Release of Admit CardTo be Announced
Result To be Announced
Counselling To be Announced

HP DElEd CET 2024 : Form Fees

HP DElEd CET 20224 के आवेदन का शुल्क सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए अलग अलग है, आइए निम्नलिखित कॉलम द्वारा इसे समझे।

CategoryFees
UR 600/
OBC/SC/ST400/
PWD/EWS400/

उम्मीदवार डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के उपयोग द्वारा भी payment करा सकते हैं। चूंकि आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है तो अन्य किसी प्रकार के आवेदन शुल्क को स्वीकार नहीं किया जायेगा।

ये भी पढ़े :-

HP DElEd CET 2024 : Eligibility Criteria

HP DElEd CET 20224 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चहिए।

EDUCATIONAL QUALIFICATION

जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12) परीक्षाओं या समकक्ष पाठ्यक्रमों में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हैं, वे HP DElEd CET 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एससी/एसटी/ओबीसी/पीएचएच/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंकों में 5% की छूट उपलब्ध है।

HP DElEd CET 2024: Age Limit

HP DElEd CET 2024 में आवेदन करने के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। जो जो आवेदक उनकी उम्र निम्न होनी चाहिए
आवेदकों को 17-32 वर्ष की आयु सीमा के अंतर्गत आना चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट लागू है।

HP DElEd CET 2024 : Important Documents

आवेदन करने के लिए दस्तावेज की सूची ज़रूर ध्यान से पढ़ें। एचपी डीएलएड सीईटी आवेदन की आवेदन प्रक्रिया के दौरान पात्र उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • हाल की पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • कक्षा 10 की मार्कशीट/प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • खेल प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • वैध आईडी प्रमाण (पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
  • निवास/आरक्षण श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

HP DElEd CET 2024: Exam Pettern

Subject Marks
English25
Hindi25
General Awareness25
Numerical Ability25

HP DElEd CET 2024 : How To Apply

  • प्रथम चरण : HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hpbose.org/ पर जाएं।
  • द्वितीय चरण : साइट खुल जाने के बाद CET पर टैब करें और CET D.El.ED 2024 पर क्लिक करें।
  • तृतीय चरण : निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी ध्यान से और सही से भरें फिर डिक्लेरेशन बॉक्स पर टिक करें।
  • चतुर्थ चरण : यदि आपने कभी पंजीकरण नहीं कराया है तो नए उम्मीदवार के रूप मे पोर्टल पर नए पंजीकरण पर क्लिक करें ।
  • पंचम चरण : अपने स्कैन किए गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करें
  • षष्ठ चरण : अब, आवेदन शुल्क भरें और अपने पसंदीदा माध्यम से शुल्क का भुगतान करें।
  • सप्तम चरण : भुगतान के बाद, आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक संदेश प्राप्त होगा। आवेदन पत्र को डाउनलोड करके रख लें।
Official WebsiteClick Here
Apply NowClick Here
Official NoticeClick Here
Our HomeClick Here

सारांश : HP DElEd CET 2024

धन्यवाद दोस्तों हमारी पूरी आर्टिकल को ध्यान से पढ़ने के लिए आधा krte h yah आर्टिकल आपके सभी समस्यायों का समाधान बता देगी । इस आर्टिकल में हमने HP DElEd CET 2024 से जुड़ी सारी जानकारियां बता दी है । आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे ही मज़ेदार ऑर्टिकल के रोजाना विजिट करे हमारे वेबसाइट dbcitanagr.com पर।

Share This Article
Leave a comment